Move to Jagran APP

UP News: '10 लाख करोड़ के इन्‍वेस्‍टमेंट से पैदा होंगे 33.50 लाख रोजगार के अवसर', उद्यमियों ने निवेश पर जताया भरोसा

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के भीतर 10 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली 14000 परियोजनाएं कार्यान्वयन के लिए तैयार हैं। यह परियोजनाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के साथ-साथ प्रदेश में 33.50 लाख रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगी जिससे कई परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 06 Mar 2024 02:30 AM (IST)
Hero Image
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के भीतर 10 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली 14,000 परियोजनाएं कार्यान्वयन के लिए तैयार हैं। यह परियोजनाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के साथ-साथ प्रदेश में 33.50 लाख रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगी, जिससे कई परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

लखनऊ में मंगलवार को सीआइआइ के वार्षिक अधिवेशन के मौके पर उत्तर प्रदेश, एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था इन मेकिंग विषय पर आयोजित सत्र में नन्दी ने कहा कि यूपी में विभिन्न परियोजनाओं में हो रहे 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश में सबसे ज्यादा पश्चिमांचल में अधिकतम 52 प्रतिशत, पूर्वांचल में 29 प्रतिशत व मध्यांचल में 14 तथा बुंदेलखंड पांच प्रतिशत निवेश किया जा रहा है। 

'उद्योगपति यूपी में निवेश करने में भरोसा जता रहे'

अपर मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं आइआइडीसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में अच्छी कानून व्यवस्था के साथ-साथ अनुकूल औद्योगिक नीतियों ने यूपी में सैमसंग, डिक्सन, सीमेंस, हिंदुजा, जीई, टाटा मोटर्स जैसी कई अन्य बड़ी कंपनियों को आकर्षित किया है।

सीआइआइ नार्थ रीजन के उपाध्यक्ष व जेके सीमेंट के उप प्रबंध निदेशक माधव सिंघानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गतिशील नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यूपी के स्थिर और संतुलित विकास को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

भारत में उत्‍तर प्रदेश एक मेगा औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। आज उद्योगपति यूपी में निवेश करने में भरोसा जता रहे हैं।  डिक्सन टेक्नोलाजी के अध्यक्ष सुनील वचानी ने कहा कि एक समय था जब हम 90 प्रतिशत मोबाइल फोन आयात करते थे, जबकि आज पूरे भारत में बेचे जाने वाले लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल फोन यूपी में निर्मित हो रहे हैं।

बिड़ला कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ संदीप घोष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक संस्कृति दूसरों के लिए अनुकरणीय है।  इस अवसर पर पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सीएफओ व निदेशक स्मिता अग्रवाल ने सीआइआइ उत्‍तर प्रदेश राज्य काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

उन्होंने कहा कि 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हाल ही में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में किया गया है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अधिवेशन में यशोदा हास्पिटल्स एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने सीआइआइ के राज्य काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।

Nazul Land In UP: यूपी में नजूल भूमि का नहीं मिलेगा पट्टा, योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय

उत्तर प्रदेश में होगी विदेशी फिल्मों की शूटिंग, योगी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, 1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।