Move to Jagran APP

UP News: शाइन सिटी के निवेशक ईडी से कर सकेंगे शिकायत, संपत्तियां की नीलामी कर लौटाई जाएगी रकम

उत्तर प्रदेश में शाइन सिटी के संचालकों द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट को निर्देश पर निवेशकों को उनकी डूबी रकम वापस दिलाने के लिए ईडी जल्द ही नीलामी कराएगी। ईडी ने शाइन सिटी की लगभग 263.55 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:45 AM (IST)
Hero Image
450 से अधिक निवेशकों ने डूबी रकम वापस दिलाने के लिए अर्जी दाखिल की है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटकर भाग निकले शाइन सिटी संचालकों की जब्त संपत्तियों को जल्द नीलाम कराया जाएगा। मामले में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम-2018 (फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट-2018) के तहत मुकदमा दर्ज कराने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों से उनकी डूबी रकम को लेकर अर्जी मांगेगा। एक सप्ताह में सत्यापन कराने के बाद कोर्ट के माध्यम से डूबी रकम वापस कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट ने इसे लेकर ईडी को निर्देश भी दिया है। 

नसीम को विदेश मंत्रालय के जरिए नोटिस

ईडी ने निवेशकों की रकम हड़पकर दुबई भाग निकले शाइन सिटी के मुख्य संचालक राशिद नसीम को विदेश मंत्रालय के जरिए नोटिस भी भेजा है। निवेशकों को रियल एस्टेट से जुड़ी आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक राशिद नसीम व सहयोगियों ने करोड़ों रुपये की ठगी की थी। 

ईडी अब तक शाइन सिटी व उसकी सहयोगी कंपनियों की लगभग 263.55 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। इनमें लगभग 150 करोड़ रुपये की संपत्तियां राशिद नसीम की हैं, जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य लगभग एक हजार करोड़ रुपये आंका गया है। 450 से अधिक निवेशकों ने अब तक कोर्ट में अपनी डूबी रकम वापस दिलाने के लिए अर्जी दाखिल की है।

कुशीनगर में भी जल्द खुलेगा एटीएस का ट्रेनिंग सेंटर

आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता की पांच नई यूनिट स्थापित किए जाने की कसरत तेज की गई है। एटीएस कमांडो की स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पाट) का एक केंद्र कुशीनगर में भी स्थापित होगा। 

एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इसके लिए भूमि मिल गई है। एटीएस की पांच नई यूनिट स्थापित किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिस पर कार्यवाही तेज की गई है।

नेपाल सीमा से लेकर संवेदनशील जिलों में एटीएस की नई यूनिट स्थापित होंगी। इनमें कुशीनगर के अलावा पीलीभीत, मथुरा, मऊ व अन्य जिलों में एटीएस यूनिट स्थापित की होंगी। 

वहीं, गौतमबुद्धनगर में जेवर एयरपाेर्ट के पास भी एटीएस का बड़ा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए का प्रस्ताव लगभग तीन वर्ष पूर्व दिया गया था। बताया गया कि नोएडा में स्थापित एटीएस की एक यूनिट को भी प्रशिक्षण केंद्र में ही स्थापित किए जाने की भी तैयारी है। नोएडा में एटीएस की दो यूनिट काम कर रही हैं। 

वर्तमान में एटीएस की 18 यूनिट संचालित हैं। एटीएस को विस्तार देने के लिए कई जिलों में कमांडो सेंटर बनाने की भी तैयारी है। जिससे आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर और बारीक नजर रखी जा सके। स्पाट का गठन वर्ष 2017 में हुआ था और इसकी नौ टीमें बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।