Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: कोलकाता ईडी की टीम ने सहारा समूह के ठिकानों पर मारा छापा, कब्जे में लिए कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

राजधानी लखनऊ स्थित सहारा समूह के कारपोरेट कार्यालय में कोलकाता से आई टीम ने घंटों छानबीन की है। सहारा इंडिया ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में 25 हजार करोड़ रुपये जमा कराए गए थे। सोसाइटी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है। इस रकम से जुड़ी जांच के लिए ईडी की टीम यहां पहुंची थी। टीम अपने साथ कई दस्तावेज ले गई है।

By Alok Mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 04 Jul 2024 02:03 AM (IST)
Hero Image
ईडी ने सहारा समूह के ठिकानों पर मारे छापे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा समूह के विरुद्ध एक सोसाइटी में 25 हजार करोड़ रुपये जमा कराए जाने के मामले में जांच तेज की है। ईडी की टीमों ने मामले को लेकर सहारा समूह के लखनऊ के कपूरथला स्थित कारपोरेट कार्यालय में भी घंटों छानबीन की। 

ईडी ने कोलकाता व लखनऊ स्थित कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की और कई दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं। सहारा इंडिया ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में 25 हजार करोड़ रुपये जमा कराए गए थे। सोसाइटी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है। 

सूत्रों का कहना है कि सहारा समूह ने दावा किया था कि यह रकम चिटफंड स्कीम के जरिए निवेशकों से जुटाई गई थी। निवेशकों ने अपनी छोटी-छोटी बचत कर यह रकम जमा की है। जबकि जांच एजेंसी को संदेह है कि रकम सहारा समूह की है, जिसे सोसाइटी में जमा कराकर दूसरे खातों में डायवर्ट किया गया।

सुबह से चली छापेमारी

ईडी की टीमों ने बुधवार सुबह आठ बजे छापेमारी शुरू की। कोलकाता व उत्तर प्रदेश में सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारियों के ठिकानों पर छानबीन शुरू की गई। इसके साथ ही लखनऊ स्थित सहारा समूह के कारपोरेट कार्यालय में भी एक टीम ने दिनभर गहन छानबीन की और कई लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज कब्जे में लिए। 

छानबीन में ईडी की कोलकाता व लखनऊ यूनिट के 80 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। कई मोबाइल फोन व कंप्यूटर भी कब्जे में लिए गए हैं। हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का पंजीकरण वर्ष 2022 में हुआ था। सोसाइटी ने 15 राज्यों में अपना विस्तार कर आकर्षक योजनाओं के तहत निवेशकों से रकम जमा कराना शुरू किया था। ईडी आगे की छानबीन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़-पोस्टमार्टम रिपोर्ट: किसी का फटा फेफड़ा तो किसी की… बच्चे का शव देख डॉक्टरों के छलके आंसू

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित, सीएम योगी ने दिए निर्देश, इन पांच बिंदुओं पर होगी पड़ताल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें