UP News: लोकायुक्त ने झांसी के BJP MLA रवि शर्मा से मांगा जवाब, भ्रष्टाचार के लगे गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला
UP News झांसी की सदर सीट से भाजपा विधायक रवि शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। झांसी के निवासी अमित कुमार ने लोकायुक्त से विधायक रवि शर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत की है। सचिव लोकायुक्त ने विधायक से आरोपों को लेकर जवाब मांगा है।
By Alok MishraEdited By: Nirmal PareekUpdated: Sat, 20 May 2023 11:54 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : झांसी की सदर सीट से भाजपा विधायक रवि शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। झांसी के निवासी अमित कुमार ने लोकायुक्त से विधायक रवि शर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत की है। सचिव, लोकायुक्त ने विधायक रवि शर्मा से उन पर लगाए गए आरोपों को लेकर जवाब मांगा है।
अपनी निजी जमीन पर सरकारी खर्च से काम कराने का आरोप
लोकायुक्त की ओर से जारी पत्र में विधायक से 15 जून तक जवाब उपलब्ध कराने को कहा गया है। अमित कुमार की ओर से लोकायुक्त में दाखिल परिवाद में आरोप लगाया है कि विधायक रवि शर्मा ने अपनी निजी जमीन पर विधायक निधि व मुख्यमंत्री त्वरित योजना का धन खर्च किया है। निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराए जाने से लेकर हैंडपंप व सोलर लाइट लगवाने समेत अन्य कार्य सरकारी धन से कराए गए हैं।
परिवाद में इन कार्यों से जुड़े कई दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए हैं। परिवाद से जुड़े दस्तावेजों को देखने के बाद लोकायुक्त प्रशासन ने पहले विधायक से उनका पक्ष जानने के लिए जवाब मांगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।