Move to Jagran APP

Lucknow Fire: लखनऊ में चार मंजिला मकान में हुआ जोरदार धमाका, पिता-पुत्र झुलसे; बच्चों समेत 20 लोग फंसे

लखनऊ में एक चार मंजिला मकान में शनिवार देर शाम कार मरम्मत के दौरान हुए धमाके से आग लग गई। आग से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए और मकान में बच्चे समेत 20 लोग फंस गए। दमकल ने घोषणा कर सभी को छत पर भेजा और हाइड्रोलिक की मदद से बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाया। आग से झुलसे दोनों लोगों का इलाज चल रहा है।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 04 Feb 2024 05:09 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ में चार मंजिला मकान में हुआ जोरदार धमाका
 जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजाबाजार चौराहे के पास चार मंजिला मकान में शनिवार देर शाम कार मरम्मत के दौरान हुए धमाके से आग लग गई। आग से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए और मकान में बच्चे समेत 20 लोग फंस गए। दमकल ने घोषणा कर सभी को छत पर भेजा और हाइड्रोलिक की मदद से बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाया। आग से झुलसे दोनों लोगों का इलाज चल रहा है।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही चौक, हजरतगंज समेत अन्य स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। देखते ही देखते लपटें तेज हो गई व धुआं पूरे मकान में भर गया था। अंदर फंसे लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार मचाने लगे। धुआं भरने के कारण दमकल कर्मी सीढ़ियों से भी नहीं जा सकते थे। ऐसे में आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए घोषणा कर सभी को छत पर जाने के लिए कहा गया।

खिड़कियों का कांच तोड़कर धुआं निकाला गया

इसके बाद दूसरी मंजिल पर सीढ़ी लगाकर पहुंचे और खिड़कियों का कांच तोड़कर धुआं निकाला गया। दूसरी टीम किसी तरह छत पर पहुंची तो देखा सभी बहुत डरे हुए थे। उनको सीढ़ियों से उतारना मुश्किल था। ऐसे में दमकल कर्मियों ने बच्चों को मुंह पर कपड़ा लपेट कर गोद में लिया और एक-एक कर नीचे उतारा। कुछ लोग को हाइड्रोलिक की मदद से भी उतारा गया।

सीएफओ ने बताया कि अनिल कुमार और अरविंद कुमार झुलसे है, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, चौक एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि मकान मालिक अरविंद ग्राउंड फ्लोर पर कार की मरम्मत कर रहे थे तभी तेज धमाका हुआ। धमाका सिलेंडर से हुआ या फिर कार से ये पक्का नहीं हो सका है।

गलियों में नहीं जा सकी बड़ी गाड़ी

एफएसओ ने बताया कि गलियों में बड़ी गाड़ी नहीं जा सकी थी। इसके चलते छोटी गाड़ी को भेजा गया। इसके बाद पाइप को जोड़कर आग पर काबू पाया गया।

मिठाई की दुकान में लगी आग, कारीगर झुलसा

बाजारखाला के टिकैतगंज में समोसा बनाते वक्त आरके स्वीट हाउस में आग लग गई। आग की चपेट में आकर कारीगर अजय कुमार झुलस गए। किसी तरह चीख पुकार मचाते हुए वह बाहर भागे। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को फोन किया गया।

दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया

कुछ ही देर में चौक फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ के मुताबिक अगर एलपीजी सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग की चपेट में आकर अजय का हाथ और चेहरा झुलस गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।