UP News: अब पैसे की कमी से नहीं रुकेगा कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज, एनएचम व कैनकिड्स संस्था के बीच हुआ एमओयू
कैनकिड्स संस्था की चेयरमैन डा. पूनम बगाई ने कहा कि उनकी संस्था कैंसर पीड़ित बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उनकी मदद करेगी। ऐसे बच्चे जो कैंसर को हराकर स्वस्थ होंगे वह कैंसर विजेता के रूप में लोगों को जागरूक करेंगे।
By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam YadavUpdated: Thu, 04 May 2023 12:24 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो: यूपी में अब कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज धन की कमी के कारण नहीं रुकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उप्र और कैनकिड्स संस्था के बीच बुधवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। यह संस्था कैंसर से पीड़ित जरूरतमंद बच्चों के उपचार में मदद के साथ-साथ समय रहते कैंसर की पहचान के लिए स्क्रीनिंग करेगी और उनकी जांच भी कराएगी। बच्चों में कैंसर की पहचान के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित भी करेगी।
लोक भवन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में यह एमओयू साइन किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि हर साल 19 वर्ष से कम आयु के 14,800 लोग कैंसर से पीड़ित होते हैं। यह पूरे देश में कैंसर पीड़ित बच्चों व किशोरों का 20 प्रतिशत और पूरे विश्व का चार प्रतिशत है। कैनकिड्स संस्था की चेयरमैन डा. पूनम बगाई ने कहा कि उनकी संस्था कैंसर पीड़ित बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उनकी मदद करेगी। ऐसे बच्चे जो कैंसर को हराकर स्वस्थ होंगे वह कैंसर विजेता के रूप में लोगों को जागरूक करेंगे।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि कैंसर की जांच व उपचार की सुविधा वाले अस्पतालों की मैपिंग इस संस्था की मदद से की जाएगी। संस्था द्वारा ही उपचार का खर्च उठाया जाएगा। वहीं पीडियाट्रिक कैंसर को लेकर एक पालिसी भी जल्द तैयार की जाएगी। कार्यक्रम में एनएचम, यूपी की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय भी मौजूद रहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।