UP News: ‘मां’ से मुलाकात के बिना ही अमेरिका लौट गई राखी, आंखों को नम कर देगी 20 साल पुरानी कहानी, दोबारा आएगी
भारतीय मूल की अमेरिकी युवती महोगनी वापस लौट गई। उसे अपनी मां नहीं मिली। एक महीने तक टूरिस्ट वीजा लेकर लखनऊ आकर उसने अपने जन्म देने वाले माता-पिता को तलाशने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने महोगनी की मां होने का दावा किया था लेकिन उसका दावा भी झूठा निकला। अब नौ अक्टूबर को वह लखनऊ से चली गई।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय मूल की अमेरिकी युवती महोगनी वापस लौट गई। उसे अपनी मां नहीं मिली। एक महीने तक टूरिस्ट वीजा लेकर लखनऊ आकर उसने अपने जन्म देने वाले माता-पिता को तलाशने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने महोगनी की मां होने का दावा किया था, लेकिन उसका दावा भी झूठा निकला। अब नौ अक्टूबर को वह लखनऊ से चली गई। उसकी तलाश आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए उसने फिर से लखनऊ आने के लिए कहा है।
अमेरिका से दोस्त के साथ आई थी
26 साल की युवती महोगनी 18 सितंबर को अमेरिका से अपने दोस्त क्रिस्टोफर के साथ लखनऊ आई थी। इंदिरा नगर में एक मकान किराए पर लेकर वह हर दिन अपने उस माता-पिता की तलाश करती रही।बताया गया कि रेलवे पुलिस को चारबाग स्टेशन पर महोगनी वर्ष 2000 में लावारिस अवस्था में मिली थी, जिसे रेलवे पुलिस ने लीलावती मुंशी बाल गृह को सौंप दिया था। वर्ष 2002 में एक अमेरिकी महिला क्रेयल ने उसे गोद लिया था।
माता-पिता की तलाश में आई थी लखनऊ
क्रेयल की मौत के बाद महोगनी अपने जैविक माता पिता की तलाश करने लखनऊ आई थी। महोगनी ने बाल गृह से लेकर रेलवे पुलिस, चाइल्ड वेलफेयर, जिला प्रशासन सहित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी सभी जगह तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।महोगनी के पास एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है। उसी से वह अपने माता-पिता की तलाश करती रही। महोगनी लखनऊ में कैब ड्राइवर राजकमल पांडेय के साथ नौ अक्टूबर तक रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।