UP News: संस्कृत शिक्षा परिषद ने लिया बड़ा निर्णय, अब उत्तर मध्यमा में हिंदी व संगीत का होगा एक-एक पेपर
UP News उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने अब उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (ग्यारहवीं) व उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (बारहवीं) में हिंदी व संगीत विषय में दो-दो पेपर की बजाए अब एक-एक पेपर की ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
By Ashish Kumar TrivediEdited By: Nirmal PareekUpdated: Mon, 10 Apr 2023 11:23 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने अब उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (ग्यारहवीं) व उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (बारहवीं) में हिंदी व संगीत विषय में दो-दो पेपर की बजाए अब एक-एक पेपर की ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। सोमवार को परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में अभी तक हिंदी विषय में हिंदी साहित्य व सामान्य हिंदी के अलग-अलग प्रश्नपत्र की बजाए एक पेपर और संगीत विषय में कंठ संगीत व वाद्य संगीत के अलग-अलग प्रश्नपत्र की जगह एक पेपर बनाया जाएगा। अभी तक विद्यार्थियों को दो-दो प्रश्नपत्र की परीक्षा देनी पड़ती थी।
परिणाम अप्रैल में ही जारी होंगे, नौ स्कूलों को मान्यता
वहीं, वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम अप्रैल में ही घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नौ निजी संस्कृत स्कूलों को मान्यता दिए जाने को भी हरी झंडी दे दी गई। सभी संस्कृत स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी वेबसाइट बनाएं और चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों, फीस व संसाधनों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दें।
कार्यकारिणी की बैठक में हुआ निर्णय
इसके साथ ही मूल्यांकन की प्रस्तावित दरों को बढ़ाए जाने का भी निर्णय लिया गया। उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव राधाकृष्ण तिवारी ने बताया कि नया शैक्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।