UP News: यूपी बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर का सुपर हब, योगी सरकार लाएगी यूपी जीसीसी नीति-2024
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) के सुपर हब की स्थापना की तैयारी है जिससे 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार जीसीसी नीति-2024 लाने जा रही है जिसमें निवेशकों को स्टांप ड्यूटी में 100% राहत और अन्य सहूलियतें दी जाएंगी। जीसीसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सुरक्षा डाटा विश्लेषण और क्लाउड-क्वांटम कंप्यूटिंग पर कंपनियों को तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश को अब ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) यानी वैश्विक क्षमता केंद्र का सुपर हब बनाने की तैयारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार इसके लिए पहली बार नीति लाने जा रही है।
नीति के तहत निवेशकों को स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत राहत देने के साथ ही अन्य कई तरह की सहूलियतें दी जाएंगी। एक हजार जीसीसी स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ही पांच लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जीसीसी ऐसे बहुआयामी सुविधायुक्त केंद्र होते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सुरक्षा, डाटा विश्लेषक, रोबोटिक्स और क्लाउड-क्वांटम कंप्यूटिंग इत्यादि पर कंपनी को तकनीकी उपलब्ध कराते हैं।
आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा पांच वर्ष के लिए तैयार की गई यूपी जीसीसी नीति-2024 को जल्द ही कैबिनेट से पारित कराया जाएगा। हब एंड स्पोक माडल पर विकसित किए जाने वाले जीसीसी के चार घटक होंगे, जिसमें ग्लोबल हब, सेटेलाइट ऑफिस, आउटसोर्स सेंटर व कलस्टर ऑफिस शामिल होंगे।
आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा बताते हैं कि अभी देश में गौतमबुद्धनगर जीसीसी के बड़े हब के तौर पर है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज व मेरठ में भी यह सेंटर हैं। प्रस्तावित नीति से प्रदेशभर में जीसीसी का तेजी से विस्तार होगा। आगरा, बरेली, गोरखपुर व वाराणसी में जीसीसी स्थापित होंगे।
शर्मा के मुताबिक, 40 आईटी पार्क व 25 स्पेशल इकोनामी जोन (एसईजेड) में भी नीति के जरिए निवेश व उपक्रम स्थापना को बढ़ावा दिया जाएगा। विश्व स्तरीय संसाधनों के साथ-साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने आईटी सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने का निर्णय किया है। ऐसे में आईटी कंपनियों को औद्योगिक क्षेत्रों में आसानी से जमीन मिलने के साथ ही बिजली पर भी छूट होगी। जीसीसी की नई नीति से आईटी सेक्टर को और रफ्तार मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।