Move to Jagran APP

UP News: यूपी में दो लाख किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी योगी सरकार, सीएम ने अधिकारियों ने दिए हैं सख्त निर्देश

UP News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित कृषि कुंभ 2.0 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें कम से कम दो लाख से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस कृषि कुंभ में 10 साझेदार देश व 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियों का प्रतिभाग कराया जाए।

By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 01 Oct 2023 06:01 PM (IST)
Hero Image
कृषि कुंभ में दो लाख से ज्यादा किसानों की कराएं सहभागिता: सीएम योगी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित कृषि कुंभ 2.0 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें कम से कम दो लाख से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस कृषि कुंभ में 10 साझेदार देश व 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियों का प्रतिभाग कराया जाए। मुख्य आयोजन लखनऊ में होगा और इससे पहले संक्षिप्त समारोह नई दिल्ली में आयोजित कर उसकी ब्रांडिंग भी की जाए।

शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हर राज्य की कृषि संस्कृति का प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग पवेलियन तैयार किए जाएंगे। इस आयोजन के जरिए कृषि के क्षेत्र में निवेश के द्वार खोले जाएंगे। हर राज्य में कृषि के क्षेत्र में हो रही बेस्ट प्रैक्टिस को यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा आमंत्रित 

उन्होंने कहा कि यह आयोजन बीज से बाजार तक और दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीक से लेकर नवाचार तक की जानकारी देने वाला होगा। कृषि कुंभ 2.0 में केंद्र सरकार के मंत्रियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की कृषि एवं संवर्गीय स्तर की ख्यातिलब्ध कंपनियों व संस्थाओं, सभी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्रों और प्रगतिशील किसानों को इसमें आमंत्रित किया जाए।

यह भी पढ़ें: यूपी में एनसीआर की तर्ज पर होगा स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

बैठक में सम्मेलन के वैश्विक स्वरूप पर योगी ने चर्चा की और उन्होंने कहा कि जापान, इजराइल, क्रोएशिया, पोलैंड, पेरू, जर्मनी, यूएसए, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया जैसे देशों में खेती-किसानी को लेकर अनेक अभिनव कार्य हो रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर संबंधित देशों के दूतावासों व उच्चायोग से संपर्क कर इन देशों को कृषि कुंभ में साझेदार देश बनाने का प्रयास किया जाए। 

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में मुख्य आयोजन

मुख्य आयोजन राजधानी स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में होगा। इस कृषि कुंभ 2.0 में गौ-आधारित प्राकृतिक खेती, जलवायु परिवर्तन का सामना करने की तैयारी, श्री अन्न को प्रोत्साहन, एफपीओ आधारित व्यवसाय और खेती की लागत को कम करने, पराली प्रबंधन के साथ-साथ एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने में कृषि सेक्टर का योगदान बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। कृषि प्रदर्शनी, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, ड्रोन का उपयोग, गोवंश संरक्षण, रेशम उद्योग की प्रगति, फूलों की खेती और कृषि उद्यमिता इत्यादि विषयों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए घर-घर पहुंचेंगे अधिकारी, सीएम योगी ने दिए निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।