UP News: पथराव कर रहे युवक ने सिपाही का मोबाइल तोड़ा, सिर फोड़ा; महिला सिपाही से भी की अभद्रता
कस्बा चौकी के पास ट्रक पर पथराव कर रहे युवक से विरोध करना सिपाही होमेश को मंहगा पर गया। विरोध पर युवक और उसके परिजनों ने सिपाही को जमकर पीटा। ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। महिला सिपाही बचाव में दौड़ी से उससे भी लोगों ने अभद्रता की। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
By Saurabh ShuklaEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 15 Oct 2023 11:21 PM (IST)
संवाद सूत्र, मोहनलालगंज। कस्बा चौकी के पास ट्रक पर पथराव कर रहे युवक से विरोध करना सिपाही होमेश को मंहगा पर गया। विरोध पर युवक और उसके परिजनों ने सिपाही को जमकर पीटा। ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। महिला सिपाही बचाव में दौड़ी से उससे भी लोगों ने अभद्रता की। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सिपाही होमेश पीजीआई थाने में तैनात हैं और मोहनलालगंज में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। होमेश के मुताबिक, सादे कपड़ों में शनिवार रात वह खाना खाने निशा ढाबे पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में चौकी आदर्श मार्केट के पास कुछ लोग खड़े थे। सत्यम त्रिवेदी और ऋषि वर्मा उसके साथ के लोग ट्रक पर पथराव कर रहे थे।
सिपाही ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता शुरू कर दी। सत्यम को पकड़ा तो उसके घर वाले भी आ गए। सत्यम, ऋषि और उसके घरवालों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान सिर पर पत्थर मार दिया। मोबाइल छीन कर तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya ने अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर की विवादित टिप्पणी, कहा- रामायण में भी हिंदू शब्द नहीं
शोर सुन महिला सिपाही बचाव में दौड़ी तो उससे भी अभद्रता की। उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि सत्यम, ऋषि समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP News: जवान को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि ,छलके आंसू; दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से गई थी जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।