UP PET Result: यूपी PET का रिजल्ट जारी, 12.58 लाख अभ्यर्थी इम्तिहान में हुए थे शामिल, यहां देखें पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले वर्ष 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट्स सेगमेंट/लिंक पर जाकर वांछित प्रविष्टियां अंकित करते हुए अपना अपना परीक्षा परिणाम/स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले वर्ष 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट्स सेगमेंट/लिंक पर जाकर वांछित प्रविष्टियां अंकित करते हुए अपना अपना परीक्षा परिणाम/स्कोर कार्ड देख सकते हैं। पीईटी में शामिल हुए अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तारीख से एक साल के लिए मान्य होगा।
आयोग के सचिव ने बताया कि आयोग के निर्देशों के बाद भी 31 अभ्यर्थियों ने अपनी ओएमआर शीट में प्रश्न पुस्तिका क्रमांक अंकित नहीं किया या त्रुटिपूर्ण अंकित किया था। ऐसे अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त करते हुए उनके स्कोर कार्ड में परीक्षा परिणाम की स्थिति ‘कैंसिल्ड’ लिखी गई है।
890 अभ्यर्थियों को केंद्र अधीक्षकों ने लिखित परीक्षा के लिए प्रोविजनल प्रवेश दिया है। उनका स्कोर कार्ड प्रोविजनल अंकित करते हुए जारी किया गया है। छह अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जांच के अधीन प्रकाशित किया जा रहा है और उनके स्कोर कार्ड पर यह अंकित कर दिया गया है। वहीं परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए 75 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पीईटी-2023 गत वर्ष 28 व 29 अक्टूबर को प्रदेश के 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 20,07,533 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके सापेक्ष 12,58,867 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 7,48,666 अनुपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections︙नीतीश के ‘स्टंट’ के बाद सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारा अटका, कहां फंसा पेंच?
यह भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया का बयान- 'अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी..., हनुमान चालीसा पाठ के लिए देश के...'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।