Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Police Bharti 2023: CM योगी का युवाओं को तोहफा, एसआइ और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट

UP Police Bharti 2023 पुलिस में उप निरीक्षकों व उसके समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया इसी वर्ष शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुरू कर दी है। उप निरीक्षक व समकक्ष के 2469 पदों के लिए करीब 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के आवेदन आने की उम्मीद बोर्ड ने जताई है।

By Edited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
UP Police Bharti 2023: CM योगी का युवाओं को तोहफा

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। पुलिस में उप निरीक्षकों व उसके समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया इसी वर्ष शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुरू कर दी है।

25 सितंबर हुई आवेदन की तिथि

बोर्ड द्वारा 25 सितंबर तक कार्यदायी संस्था के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित की है। साथ ही कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संबंधित कंपनी का पंजीकरण 15 वर्ष पुराना होना चाहिए और ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करवाने के लिए कम से कम तीन सफल परीक्षाओं को अनुभव होना चाहिए।

उप निरीक्षक व समकक्ष के 2469 पदों के लिए करीब 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के आवेदन आने की उम्मीद बोर्ड ने जताई है।

अन्य जानकारी के लिए प्रतिक्षा करें...