UP Police Constable Exam: त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश, सुरक्षा में तैनात 1500 से अधिक पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए 67 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों की निगरानी एक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी। परीक्षा 23 24 25 30 व 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी जिसमें कुल 4817441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और आजीवन कारावास की सजा की घोषणा शासन ने की है। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा दो पालियों में है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक फिर दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को पेन, पेंसिल, प्रवेशपत्र और आधार कार्ड ही अंदर तक ले जाने की अनुमति है। 81 केंद्रों की सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस कर्मी सुबह से ही अपनी ड्यूटी स्थल पर मौजूद हो गए। केंद्र के बाहर लगे पुलिस कर्मी संदिग्धों पर नजर रखेंगे। रेलवे, बस स्टेशन और अन्य स्थानों पर रुके अभ्यर्थी सुबह ही केंद्र के आस पास पहुंचने लगे। केंद्र के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थी जुटने लगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। प्रवेश पत्र की डिटेल्स का आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा। किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।
81 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा, हर पाली में 39,072 अभ्यर्थी
81 केंद्रो पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है। हल पाली में 39,072 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से है। इसका रिपोर्टिंग टाइम आठ बजे से है। केंद्रों पर सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उसकी रिकार्डिंग को स्टोर किया जाएगा।29 स्थानों पर अभ्यर्थियों के ठहरने का बंदोबस्त
अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए उनके ठहरने का बंदोबस्त 29 स्थानों पर किया गया है। रेलवे, बस और मेट्रो स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।