UP Police Constable Recruitment: यूपी में जल्द होगी सिपाही भर्ती, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
यूपी में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द कराई जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने परीक्षा केंद्रों के चयन व अन्य प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। बता दें सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी माह में परीक्षा निरस्त कर छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया था।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पेपर लीक को लेकर सख्त कानून बनाए जाने के साथ ही आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द कराए जाने की तैयारी है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने परीक्षा केंद्रों के चयन व अन्य प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड भी जल्द कंपनी के चयन की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा, जिसके बाद अगले माह आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों, डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सिपाही भर्ती की तैयारियों से जुड़े निर्देश दिए। कहा, डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी परीक्षा केंद्रों का चयन कर 27 जून तक उसकी सूचना पुलिस भर्ती बोर्ड को उपलब्ध करा दें। केंद्रों की गुणवत्ता के लिए समिति उत्तरदायी होगी।
इस बार दो श्रेणी में होगा परीक्षा केंद्रों का चयन
कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों का चयन दो श्रेणी में होगा। ए श्रेणी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय डिग्री कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, पालीटेक्निक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय मेडिकल कालेज शामिल हैं। बी श्रेणी में ख्याति प्राप्त और सुविधा संपन्न वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थाओं को शामिल किया गया है, जो काली सूची में न हो। विवादित न हों। चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परीक्षा केंद्र नगरीय क्षेत्र में हो।आवश्यकता पड़ने पर ऐसे परीक्षा केंद्र का चयन करें, जो नगरीय क्षेत्र की 10 किमी की परिधि में मुख्य मार्ग पर स्थित हो। उन्होंने कहा, परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए ट्रेजरी में अलग कक्ष की व्यवस्था की जाए। कक्ष में डबल लॉक हो और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहे। सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी माह में परीक्षा निरस्त कर छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें: पेपर लीक के मामले में कटघरे में थी योगी सरकार, अध्यादेश के जरिए दिया कड़ा संदेश; इस कारण नहीं कस पा रहा था शिकंजा
यह भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: 100 रुपए तक के ई-स्टांप के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।