UP पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 जिलों के SP समेत 9 IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट...
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने बुधवार रात पांच जिलों के एसएसपी/एसपी समेत नौ आइपीएस का तबादला कर दिया। फीरोजाबाद मैनपुरी महोबा हरदोई व झांसी की कमान बदल गई है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 09:14 AM (IST)
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने बुधवार रात पांच जिलों के एसएसपी/एसपी समेत नौ आइपीएस का तबादला कर दिया। फीरोजाबाद, मैनपुरी, महोबा, हरदोई व झांसी की कमान बदल गई है।
उल्लेखनीय है कि झांसी में बीते दिनों पीपीएस संवर्ग के एक अधिकारी के इस्तीफा देने का प्रकरण वायरल हुआ था और छुट्टी न देने के मामले को लेकर एसएसपी झांसी की भूमिका पर सवाल भी उठे थे। हालांकि बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पीपीएस संवर्ग के अधिकारी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। बीते दिनों किनारे किए गए कुछ अधिकारियों को फिर से नई अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2011 बैच की आइपीएस अधिकारी सुधा सिंह को एसपी महोबा के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रतीक्षारत रहे एसपी शिवहरि मीना को झांसी का नया एसएसपी बनाया गया है।
- नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
- अशोक कुमार - चतुर्थ : सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद : एसपी फीरोजाबाद।
- अशोक कुमार राय : सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र : एसपी मैनपुरी।
- सुधा सिंह : सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज : एसपी महोबा।
- अरुण कुमार श्रीवास्तव : एसपी महोबा : सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र ।
- अविनाश पांडेय : एसपी मैनपुरी : सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
- अनुराग वत्स : एसपी हरदोई : सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद।
- अजय कुमार : एसपी फीरोजाबाद : एसपी हरदोई।
- रोहन पी.कनय : एसएसपी झांसी : एसपी लाजिस्टिक, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ।
- शिवहरि मीना : एसपी प्रतीक्षारत : एसएसपी झांसी।
ये सीओ बदले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
- अरुण कुमार सिंह : सीओ एलआइयू गोरखपुर : सहायक सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़।
- अभिषेक कुमार राहुल : सीओ झांसी : सीओ एलआइयू गोरखपुर।
- श्वेताभ पांडेय : सीओ स्थापना, पुलिस मुख्यालय : सीओ अलीगढ़।