Move to Jagran APP

UP Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी; बंपर भर्ती शुरू, एसआइ-एएसआइ और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए करें आवेदन

UP Police Recruitment यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। पहले सिपाही भर्ती के लिए हजारों पदाें के आवेदन के बाद अब एसआइ एएसआइ (लिपिक) एएसआइ (लेखा) कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-2 और कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सात से 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 08 Jan 2024 07:44 AM (IST)
Hero Image
UP Police: पुिलस में 1,906 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (एसआइ), सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ), कंप्यूटर प्रोग्रामर और कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के 1906 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन के लिए लिंक खोल दिया गया है।

एसआइ (गोपनीय) के 268, एएसआइ (लिपिक) के 449, एएसआइ (लेखा) के 204, कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 तथा कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों के लिए सात से 28 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। शुल्क जमा करने व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी रखी गई है।

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर: 1990 में जिन्होंने खाई थी लाठी… वे आज कहां हैं? गोली चली तो साधु ने दी थी पनाह, पैदल पहुंचे थे अयोध्या

कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के पदों के लिए अभ्यार्थियों को भौतिक शास्त्र व गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट तथा कंप्यूटर के ओ लेवल की परीक्षा पास होना चाहिए। कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए स्नातक के साथ कंप्यूटर में ए लेवल की परीक्षा पास होना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।