UP Police Transfer: यूपी में जारी है तबादलों की झड़ी, जिलों के इंस्पेक्टर और SI के लिए जारी हुआ आदेश
UP Police Transfer लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले शुरू कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बीते सप्ताह सभी जोनल एडीजी और पुलिस आयुक्तों को आदेश जारी किए थे। इस संदर्भ में 31 मई 2024 तक जिन निरीक्षकों व उप निरीक्षकों की तैनाती के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं उन्हें बदला जाना है।
By Edited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 06:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो,लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले शुरू कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बीते सप्ताह सभी जोनल एडीजी और पुलिस आयुक्तों को आदेश जारी किए थे कि गृह जिलों में तैनात निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले 30 सितंबर तक कर दिए जाएं।
इस संदर्भ में 31 मई 2024 तक जिन निरीक्षकों व उप निरीक्षकों की तैनाती के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं उन्हें बदला जाना है। साथ ही आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वालों को तबादलों से राहत दी गई है।
यह भी पढ़ें- IAS Transfer In UP: योगी आदित्यनाथ सरकार ने इधर से उधर किये 10 आईएएस अधिकारी, कई जिलों को मिले नए DM
पिछले दिनों शासन ने पुलिस कर्मियों के लिए स्थानांतरण नीति जारी की है, इसके तहत तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही जिले में तैनात पुलिस कर्मियों को गैरजनपद स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया
दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया
डीआइजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंडल के चारों जिलों के 59 निरीक्षकों का तबादला किया गया, इस तबादले में कटराबाजार थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, खोंड़ारे थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा समेत जिले के 18 उप निरीक्षक व निरीक्षकों को मंडल के दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें- Transfer: यूपी के इन जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।