UP Politics: सीएम योगी ने भाजपा आईटी सेल को किया अपडेट- झूठ फैलाने पर विपक्षियों को वीडियो बनाकर दो करारा जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आई भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में भी टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करने के लिए कई सुझाव दिए।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आई भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीम को एक से बढ़कर एक टिप्स दिए। मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में भी टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करने के लिए कई सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत झूठी और नकारात्मक सूचनाओं के जरिए भाजपा सरकार और संगठन पर कीचड़ उछालने के साथ मतदाताओं को भी भ्रमित करने की पुरजोर कोशिश करेगा। उन्होंने भाजपा की इंटरनेट मीडिया टीम का आह्वान किया कि वह भाषाई मर्यादा का विशेष ध्यान रखते हुए सत्य, तथ्य और कथ्य के आधार पर विपक्ष के दुष्प्रचार व कुचक्र का मुंहतोड़ जवाब दे।
सीएम योगी ने भाजपा आईटी सेल की टीम को दिए ये टिप्स
- विरोधी दलों के किसी भी झूठ को योजनाओं के लाभार्थियों के जरिये बेनकाब करें।
- योजनाओं के लाभार्थियों से बात करें और उनके अनुभव को रिकॉर्ड करते हुए 30-30 सेकंड के वीडियो बनाएं।
- झूठा आरोप लगाने वालों को सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ टैग करें। इससे न सिर्फ विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश होगा, बल्कि इससे उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी मिलेगा।
- विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं से संबंधित वीडियो के जरिए भी विपक्ष के हमले की धार को कुंद करें।
सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर नकारात्मक सूचनाओं का सही समय पर जवाब देना जरूरी है। इसके लिए टीम के सदस्य योजनाओं की जानकारी रखें। जवाब सही और तार्किक हों। देश में आए सकारात्मक बदलाव की सच्ची तस्वीर हर हाल में जनता तक पहुंचनी चाहिए और इसके लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से ज्यादा ताकतवर मंच कोई और नहीं हो सकता है।
तार्किक ढंग से तथ्यपरक जवाब दें: प्रदेशाध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि कई बार ऐसे प्रकरण सामने आते है कि जब विपक्षी दल झूठे आरोपों और घटनाओं को तोड़-मोड़ कर मनगढ़ंत ढंग से इंटरनेट मीडिया पर प्रस्तुत करके हमारी सरकार और संगठन के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। ऐसे में इंटरनेट मीडिया टीम के सदस्यों का दायित्व है कि वे सजगता के साथ ऐसे दुष्प्रचार का तुरन्त तार्किक ढंग से तथ्यपरक जवाब दें। इसके लिए हमें स्वयं को हमेशा अपडेट रहना होगा।
फर्जी आईडी वालों की पहचान उजागर करें : ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी के आइटी और सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की भूमिका बढ़ी है। कार्यकर्ताओं को 24 घंटे सजग रहते हुए इंटरनेट मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दल अफवाह फैलाएंगे, षड्यंत्र करेंगे जिसका हम सभी को डटकर मुकाबला करना है। फर्जी आईडी को विपक्षी दल हथियार बनाकर काम कर रहे हैं। हमें ऐसे फर्जी आईडी वालों की पहचान उजागर करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।