Move to Jagran APP

भारत विभाजन को याद कर बोले CM योगी, क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं

UP Politics 14 अगस्त 1947 यह वह दिन है जब भारत को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया था। नए देश पाकिस्तान का गठन किया गया था। आज सोमवार 14 अगस्त को देशभर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जा रहा है। सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Mon, 14 Aug 2023 08:28 AM (IST)Updated: Mon, 14 Aug 2023 08:28 AM (IST)
भारत विभाजन को याद कर बोले CM योगी, क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं

जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: 14 अगस्त 1947, यह वह दिन है जब भारत को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया था। नए देश पाकिस्तान का गठन किया गया था। आज सोमवार 14 अगस्त को देशभर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में याद किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- "देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।"

सीएम योगी ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा- क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.