UP Politics : उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग हुई तेज, भाजपा ने कसा तंज कहा- सपा ही भक्षक, अपराधियों की संरक्षक
जुबानी जंग में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती भी मौके की नजाकत को देखते हुए बीते दिनों एक्स पर बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे का नारा देकर इस जुबानी जंग कूद गई हैं। वहीं अखिलेश ने बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में जुड़ेंगे तो जीतेंगे को लेकर भाजपा को घेरा है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है। भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे नारे में उलझे विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इंटरनेट मीडिया पर तेज हो रही जुबानी जंग में भाजपा भी विपक्ष पर लगातार हमले कर रही है।
भाजपा ने कहा- सपा ही भक्षक, अपराधियों की संरक्षक
उपचुनाव को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा एक दूसरे को विभिन्न मुद्दों पर घेरने में लगे हैं। भाजपा ने इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर बीते दिनों सपा ही भक्षक, अपराधियों की संरक्षक पोस्ट के जरिए माफिया अतीक अहमद को संरक्षण देने व प्रदेश में अतीक के आतंक को फैलाने के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया है।
परिवार का विकास, जनता से विश्वासघात
इसी शीर्षक से एक अन्य पोस्ट में भाजपा ने सीसामऊ से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल में होने को लेकर सपा को कठघरे में खड़ा किया है। एक्स पर ही भाजपा ने एक अन्य पोस्ट में अखिलेश के चाचा, पत्नी, भाई, भतीजे की फोटो डालकर लिखा है कि परिवार का विकास, जनता से विश्वासघात।वहीं अखिलेश ने बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में जुड़ेंगे तो जीतेंगे के अलावा महंगाई को लेकर भाजपा को घेरा है। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का विवाद समाप्त होने के बाद उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ अपनी एक फोटो एक्स पर सांझा की, जिसके शीर्षक में लिखा हमने ये ठाना है, संविधान, आरक्षण, सौहार्द बचाना है।
ठग ने महाठग को ही ठग लिया
इसके जवाब में भाजपा ने एक्स पर उसी फोटो को सांझा करके लिखा कि ठग ने महाठग को ही ठग लिया। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाने के लिए इकाना स्टेडियम की फोटो सांझा की और लिखा कि कौन कहता है कि सपने जमीन पर नहीं उतारे जाते हैं, करने वाले उन्हें सच भी कर दिखाते हैं। इसके जवाब में भाजपा ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और नारा दिया भाजपा ने जीता विश्वास, मिल रहा है जनता का साथ।उपचुनाव की इस जुबानी जंग में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती भी मौके की नजाकत को देखते हुए बीते दिनों एक्स पर बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे का नारा देकर इस जुबानी जंग कूद गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।