Move to Jagran APP

UP Promotion: यूपी में जारी है प्रमोशन का सिलसिला, अब शिक्षा विभाग के नौ उप निदेशक बने ज्वाइंट डायरेक्टर

UP Promotion शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क के उप शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर की रेखा श्रीवास्तव हरबंश सिंह राजेंद्र प्रसाद मुकेश चंद्र अग्रवाल विकास श्रीवास्तव व सांत्वना तिवारी को संयुक्त शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की गई। बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर पदोन्नति दी

By Anand MishraEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
UP Promotion: शिक्षा विभाग में चली प्रमोशन की झड़ी, महकमे को मिले नौ संयुक्त निदेशक
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के नौ उप शिक्षा निदेशक को पदोन्नति कर संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'क' के उप शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर की रेखा श्रीवास्तव, हरबंश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश चंद्र अग्रवाल, विकास श्रीवास्तव व सांत्वना तिवारी को संयुक्त शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की गई है। वहीं, प्रदीप कुमार, विष्णुकांत पांडेय व राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन को संयुक्त शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर के पद पर स्थानापन्न प्रोन्नति प्रदान की गई है।

SDM बने 63 तहसीलदार

बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर पदोन्नति दी। योगी सरकार ने बीते गुरुवार को पदोन्नति की सूची जारी कर दी है। सभी तहसीलदार जिस जिले में तैनात हैं उन्हें वहीं पर तैनाती दी गई है। सभी पद ग्रहण करने के बाद दो वर्ष तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। 

वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर पदोन्नति सूची तैयार करने की समीक्षा की। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया वर्ष 2015 से रुकी है।

बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने को कहा गया है। 30 अक्टूबर तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के 2629 परिषदीय स्कूलों में वर्तमान में 7962 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से करीब चार हजार शिक्षक अपनी पांच वर्ष की सेवा पूरी कर पदोन्नति के दायरे में है।

यह भी पढ़ें- Allahabad High Court : तीन साल से शव गृह में रखे महिला के कंकाल पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से पूछा- अभी तक क्यों नहीं किया अंतिम संस्कार?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।