भीड़ से खचाखच भरे मेले में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराकर रुकी, क्रेन से सीधा किया तो फिर भागी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां एक रोडवेज बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। बताया जा रहा है कि हुसैनगंज चौराहे पर शुक्रवार देर शाम गलत रूट से जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गई। अनियंत्रित बस ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर से घायल हो गया है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। हुसैनगंज चौराहे पर शुक्रवार देर शाम गलत रूट से जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गई। अनियंत्रित बस ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर से घायल हो गया।
नागपंचमी का मेला लगा होने से घटनास्थल पर बच्चे, महिलाओं समेत सैकड़ों लोग सड़क पर मौजूद थे। हादसे के वहां भगदड़ मच गई। डिवाइडर से टकराकर बस रुकी तो लोगों ने चालक को पकड़कर पीट दिया। वहीं, बस कंडक्टर बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची डीसीपी एडीसीपी मध्य समेत चार थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बस क्रेन की मदद से हटवाया और ट्रैफिक जाम को खुलवाया।
अचानक फेल हुआ ब्रेक और…
हुसैनगंज से बर्लिंगटन चौराहे के बीच प्रति वर्ष की तरह नागपंचमी का मेला लगा हुआ था। सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे। तभी चारबाग बस डिपो से सवारी लेकर हजरतगंज की तरफ जा रही रोडवेज बस का हुसैनगंज चौराहे पर ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर तक कई लोगों को टक्कर मारते हुए राज होटल के सामने से डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में रानीगंज निवासी रोहित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने चालक को जमकर पीटा तो कंडक्टर बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया। सवारियों में मौजूद महिला ने बैग उठाकर पुलिसकर्मी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने किसी चालक को पकड़ा और थाने ले गई। इधर, बस में बैठी सवारियों ने कूदकर जान बचाई।
वाहनों की लगी कतार, चालक का होगा मेडिकल
हादसे के कारण वाहनों की कतार लग गई। यह सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया। आनन फानन क्रेन को बुलाया गया और बस को हटवाया गया। इसके बाद वाहनों को निकाला गया। इंस्पेक्टर कैसरबाग ने बताया कि चालक का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बस 17 सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। नियम के हिसाब से बस को शहीद पथ होकर जाना होता है, लेकिन चालक गलत रूट से ले जा रहा था। ऐसे में चालक और कंडक्टर का नाम पता कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सवारियों का पैसा वापस होगा। साथ ही घायलों को इलाज करवाया जाएगा।
-जितेंद्र कुमार, एआरएम चारबाग