UP Scholarship: यूपी के छात्रों के लिए खुशखबरी- दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, जानें लास्ट डेट
समाज कल्याण विभाग ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारिणी जारी कर दी है। 31 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल (scholarship.up.gov.in) आवेदन कर सकते हैं। इस बार सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ मार्च में ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पिछले दो वर्षों से सरकार दो बार में छात्रवृत्ति प्रदान करती थी नवीनीकरण वाले पुराने छात्रों को दो अक्टूबर व नए छात्रों को मार्च में छात्रवृत्ति दी जाती थी।
By Shobhit SrivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 25 Sep 2023 09:21 PM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो: समाज कल्याण विभाग ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारिणी जारी कर दी है। 31 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल (scholarship.up.gov.in) आवेदन कर सकते हैं। इस बार सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ मार्च में ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पिछले दो वर्षों से सरकार दो बार में छात्रवृत्ति प्रदान करती थी, नवीनीकरण वाले पुराने छात्रों को दो अक्टूबर व नए छात्रों को मार्च में छात्रवृत्ति दी जाती थी।
50 लाख से अधिक गरीब परिवारों को लाभ
प्रदेश सरकार हर वर्ष करीब 50 लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करती है। समाज कल्याण विभाग ने आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। पहली बार पोर्टल को डिजिलॉकर से जोड़ा गया है। इससे छात्र-छात्राओं के मार्कशीट व प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन मिलान हो सकेगा।
छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकते हैं। तीन जनवरी तक त्रुटियों में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा। आठ जनवरी तक हार्ड कापी तक शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा।
10 फरवरी तक पूरा करना है काम
पहली बार नवीनीकरण न कराने वाले छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। यह काम 10 फरवरी तक पूरा करना है। प्रत्येक जिले में डीएम की अध्यक्षता में जनपदीय अधिकारियों की टीम संबंधित शैक्षिक संस्था व छात्र-छात्राओं का मौके पर जाकर सत्यापन करेगी। 12 जनवरी से 15 फरवरी के बीच विश्वविद्यालय, मान्यता देने वाली संस्था व जिला विद्यालय निरीक्षक वास्तविक छात्रों का सत्यापन कर फर्जी छात्रों व संस्था को छात्रवृत्ति के पोर्टल पर ब्लॉक करेंगे।जांच के बाद लॉक होगा डाटा
जिला स्तरीय समिति 31 जनवरी से चार मार्च के बीच जांचने के बाद डाटा लॉक करेंगे। ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसे छात्रों के लागिन में प्रदर्शित होगा। गड़बड़ी दुरुस्त करने के लिए छात्रों को 31 जनवरी से नौ फरवरी तक का समय मिलेगा। 15 मार्च तक सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।