Move to Jagran APP

UP School Time Change: यूपी में बदल गया स्कूल खुलने का समय, 5 घंटे ही चलेंगी कक्षाएं, यहां देखें निर्देश

UP School Time Change News - उत्तर प्रदेश में स्कूलों के खुलने के समय को लेकर बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है। निदेशक के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों के खुलने के समय को बदलकर सुबह 10 बजे का कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 04 Jan 2024 06:43 PM (IST)
Hero Image
UP School Time Change: यूपी में बदल गया स्कूल खुलने का समय, 5 घंटे ही चलेंगी कक्षाएं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP School Time Change Update - उत्तर प्रदेश में स्कूलों के खुलने के समय को लेकर बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है। निदेशक के अनुसार, प्रदेश के सभी स्कूलों के खुलने के समय को बदलकर सुबह 10 बजे का कर दिया गया है।

शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार, प्रदेश में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब तक स्कूलों के खुलने का समय सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर था, जिसे बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया गया है।

इसके साथ ही स्कूल बंद होने का समय दोपहर 2 बजकर 50 मिनट के बजाय दोपहर तीन बजे कर कर दिया गया है। इसके चलते अब 5 घंटे ही कक्षाएं चलेंगी।

यहां देखें निर्देश-

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शिवपाल यादव ने दिया सीधा जवाब, कहा- अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो…

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: यूपी के इस जिले में प्रत्येक गांव में दो मंदिर चिह्नित; LED से होंगे अयोध्या दर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।