Move to Jagran APP

UP Top News: अग्निवीरों की भर्ती, बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल की तैयारी, पति की बर्बरता समेत 10 प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश में आज कुछ जगहों पर सड़क हादसों ने भी दहलाया है। कानपुर में हुए अग्निकांड मामले में पीड़ित परिजन मृतक मां-बेटी के शव को उठाने के लिए राजी हो गए हैं। पढ़िए उत्तर प्रदेश में दिन भर की 10 बड़ी खबरें-

By Shivam YadavEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 14 Feb 2023 10:08 PM (IST)
Hero Image
पढ़िए उत्तर प्रदेश में दिन भर की 10 बड़ी खबरें
UP Top News, 14 February 2023: उत्तर प्रदेश में आज वैलेंटाइन डे का दिन कुछ जगहों पर खास रहा और कुछ जगहों पर अपराध की चीत्कार सुनाई दी। राज्य सरकार की ओर से यह तय किया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सक्रिय होने वाले नकल माफियाओं पर रासुका व गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। इसके अलावा, आज ही अग्निवीर भर्ती की तारीखों का भी ऐलान किया गया है। प्रदेश में आज कुछ जगहों पर सड़क हादसों ने भी दहलाया है। कानपुर में हुए अग्निकांड मामले में पीड़ित परिजन मृतक मां-बेटी के शव को उठाने के लिए राजी हो गए हैं। पढ़िए उत्तर प्रदेश में दिन भर की 10 बड़ी खबरें-

हापुड़ में महिला के साथ बर्बरता, पत्नी को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटा

हापुड़ के धौलाना थानांतर्गत एक गांव में पति की हैवानियत सामने आई है। आरोपित पति ने मकान का मुख्य गेट बंद करके पत्नी को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटा। इसके बाद उसका वीडियो बनाया गया। इस दौरान शोर सुनकर पड़ोसी लोगों ने मकान की चौखट से झांककर देखा तो उनके रोगंटे खड़े हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

Agniveer Bharti 2023: 16 फरवरी से 15 मार्च तक होगी अग्निवीर भर्ती, जानिए किस तरह होगा आवेदन

आगरा, मथुरा सहित प्रदेश के 12 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है। 16 फरवरी से 15 मार्च तक युवा आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकृत युवाओं को अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा 17 अप्रैल के बाद होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

तीन वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा, 11 महीने में हो गई सुनवाई

विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम मनराज सिंह ने बिधूना थाना क्षेत्र में 16 माह पूर्व एक तीन वर्षीय अबोध बालिका के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले दुष्कर्मी को मृत्युदंड की सजा से दंडित किया। दोषी पर पांच लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

परीक्षा में बाधा डाली तो होगी कुर्की, नकल माफिया पर रासुका; गैंगस्टर एक्ट के तहत भी होगी कार्रवाई

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की गुरुवार से शुरू हो रहीं परीक्षा को लेकर इस बार काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं। नकल माफिया पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में बाधा व खलल डालने वाले अराजक तत्वों को के घर की कुर्की की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

कार्ड बदलकर देते थे ठगी काे अंजाम, एटीएम से मोटी रकम निकालते फिर कॉलगर्ल बुलाकर करते थे अय्याशी

जानी पुलिस ने मंगलवार सुबह जानी गंगनहर से बुलेट सवार दो युवकों को पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की तो वह सही से जवाब नहीं दे पाए। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कई जिलों में बैंक के एटीएम में लोगों को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलकर उसका पिन जान लेते थे। इसके बाद रुपया निकालकर अय्याशी में पैसा में उड़ाते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

हापुड़ में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन; रिपोर्ट दर्ज

कपूरपुर थानांतर्गत गांव समाना में सोमवार की रात असामाजिक तत्व ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की। प्रतिमा की हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंगलवार सुबह जैसे ही लोगों की क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर नजर पड़ी तो आक्रोश फैल गया। समाज के लोग एकत्रित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

लेबर पेन से तड़पती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस खंभे से टकराई

फतेहगंज पूर्वी से गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस अचानक खंभे से टकरा गई। जिसमें गर्भवती महिला समेत एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचने पर महिला की डिलीवरी करा दी गई है। बच्चा सुरक्षित है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

दुल्हन पर तेजाब फेंकने व दूल्हे को मंडप में गोली मारने की दी धमकी, टूटी शादी

शोहदे की धमकी से युवती की शादी टूट गई। दुल्हन को तेजाब से जलाने व बरात लाने पर दूल्हा को मंडप में गोली मारने की धमकी दी थी। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तिवारीपुर थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया।  यहां पढ़ें पूरी खबर...

पड़ोसी की सजगता से बच गई चोरी, सामान बांध कर भाग रहे थे चोर, शोर मचा, तो सामान फेंक कर भागे

आगरा में जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी में बंद घर को चोरों ने निशाना बना लिया। मकान और कमरों का ताला तो़ड़ कर सारा सामान समेट लिया। जिसकी गठरी बना लेकर भाग रहे थे। इस बीच घर से रेलवे स्टेशन जाने को निकले कालाेनी के व्यक्ति की नजर चोरों पर पड़ गई। उसने शोर मचा दिया। कालोनी में जगार होने पर चोर सामान फेंक कर भाग गए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

कानपुर अग्निकांड: करीब 23 घंटे बाद उठाया गया शव, इस शर्त पर राजी हुआ पीड़ित परिवार

रूरा के मड़ौली गांव में कब्जा हटाने के दौरान मां बेटी की जिंदा जलने के मामले में घटना के करीब 23 घंटे के बाद शव उठाया जा सका है। स्वजन की मांग थी कि मुख्यमंत्री को गांव बुलाया जाए व जो आरोपित मुकदमे में नामजद किए जाएं उनकी गिरफ्तारी हो, तभी शव उठने दिया जाएगा। काफी मान मनौव्वल और लेखपाल तथा एसडीएम को हिरासत में लिए जाने के बाद गांव वाले शव हटाए जाने के लिए राजी हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।