UP Top News: यूपी की आज की बड़ी खबरें जिन पर दिन भर रहेगी आपकी नजर, सीएम योगी गोरखपुर में, ज्ञानवापी मामले में आज का दिन अहम
UP Top News Today यूपी में आज की बड़ी खबरों पर आप की दिन भर नजर रहेगी। चार दिन की यात्रा पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं। वे संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस पर आज फैसला आ सकता है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सीबीआइ ने हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला व उनकी पत्नी सुचिता तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की तो पता चला कि दोनों ने घोषित से कही अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखी है।
विशेष न्यायाधीश (सीबीआइ पश्चिम) की अदालत में इसका आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिस पर अग्रिम कार्यवाही के लिए अदालत ने 20 फरवरी की तिथि नियत कर दी। सीबीआइ की जांच में सामने आया है कि अमेठी स्थित शिव शक्ति धाम ट्रस्ट से लाखों रुपये सुचिता तिवारी के खाते में भेजे गए थे, जबकि फैजाबाद की ट्रस्ट ने वर्ष 2015 से 2017 के बीच सुचिता तिवारी के खाते में 2.84 लाख रुपये भेजे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
संकल्प यात्रा के जरिये चुनावी अभियान को गति देंगे मुख्यमंत्री
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वह दो दिन में चार विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को 22.62 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। ये सभी परियोजनाएं नगर निगम एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की हैं। वह फर्टिलाइजर क्षेत्र में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल तथा निर्माणाधीन नकहा ओवरब्रिज का निरीक्षण करने जा सकते हैं।लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के अवैध रूप से बने एफआई अस्पताल पर शुक्रवार को एलडीए का बुलडोजर चल गया। एलडीए ने दोपहर तक एफआई अस्पताल के एक हिस्से को तोड़ दिया। इस बीच हाई कोर्ट से स्थगनादेश मिलने के बाद एलडीए को दोपहर बाद कार्रवाई रोकनी पड़ी। जिस एफआई अस्पताल को मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज इकबाल ने बनाया था, वह पार्क और सेटबैक एरिया पर था।
यहां पढ़ें पूरी खबरः Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, अस्पताल पर चला बाबा का बुलडोजर
सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश की तैयारी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने व प्रत्याशियों के चयन से पहले अपने विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करने जा रहे हैं। बैठकों का दौर आठ जनवरी से शुरू होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।