UP Top News Today: मुरादाबाद में शाह, सहारनपुर में योगी तो पीलीभीत में अखिलेश की जनसभा, ज्ञानवापी केस सहित यूपी की बड़ी खबरें
UP Top News Today गृहमंत्री अमित शाह आज मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी सहारनपुर में रहेंगे। इसके अलावा ज्ञानवापी के बंद तलगृहों के सर्वे व्यास जी के तलगृह की मरम्मत और श्रृंगार गौरी के पूजन की मांग पर सुनवाई होनी है। पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आज उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, सीएम योगी सहारनपुर में रहेंगे। इसके अलावा ज्ञानवापी के बंद तलगृहों के सर्वे, व्यास जी के तलगृह की मरम्मत और श्रृंगार गौरी के पूजन की मांग पर सुनवाई होनी है। उधर, वासंतिक नवरात्र की चतुर्थी पर शुक्रवार को ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन करने ज्ञानवापी मुकदमे की चार वादी महिलाएं जाएंगी।
मुरादाबाद में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा
गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बुद्विविहार मैदान में संभल और मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह 10 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। एक घंटे बाद गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
सहारनपुर: सप्ताह में दूसरी बार चुनावी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर पहुंच रहे हैं। वह कैराना लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में गंगोह विधानसभा के नानौता रोड स्थित नवीन मंडी स्थल और दूसरे सत्र में सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बड़गांव में पहुंचकर प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।बिजनौर: आज आएंगे रालोद मुखिया जयंत चौधरी
बिजनौर की दोनों सीटों पर भी पहले चरण में ही 19 अप्रैल को मतदान है। शुक्रवार को रालोद के मुखिया जयंत चौधरी गांव मंडावली और बांकपुर में जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव आज पीलीभीत में करेंगे प्रचार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पीलीभीत के पूरनपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। पूरनपुर में वह आईएनडीआईए गठबंधन की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।