उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए 14 टूर पैकेज तैयार किए हैं। इन पैकेज में पर्यटकों के ठहरने भ्रमण गाइड और दर्शन की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज जिले से इन पैकेजों की सुविधा ली जा सकती है। पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए खबर में दिए गए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के लिए पर्यटन निगम ने 14 टूर पैकेज तैयार किए हैं। पैकेज में पर्यटकों के ठहरने, भ्रमण, गाइड व दर्शन की व्यवस्था की गई है।
सभी पैकेज प्रयागराज में अगले वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए है। इनकी सुविधा प्रयागराज से ली जा सकेगी।
पर्यटक
www.upstdc.co.in से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
दर्शन पैकेज में डिजायर कार से टहलाने की सुविधा
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयाग दर्शन पैकेज के तहत तीन से चार लोगों को डिजायर कार से भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2,020 रुपये भुगतान करने होंगे। इसी तरह इनोवा गाड़ी से पांच से छह लोगों को भ्रमण करने के लिए प्रति व्यक्ति 1,640 रुपये खर्च करने होंगे।
वहीं न्यूनतम 10 लोगों के लिए बड़ी गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। प्रयागराज से वाराणसी के लिए तैयार किए गए पैकेज में प्रति व्यक्ति 2,560 रुपये खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें- UP News: स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा महाकुंभ 2025: सीएम योगी
इन चार दर्शनीय स्थलों के लिए टूर पैकेज
उन्होंने बताया कि प्रयागराज, विंध्याचल व वाराणसी का भी दो दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है। प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी व अयोध्या भ्रमण के लिए तीन दिन का पैकेज तैयार किया गया है। पर्यटन निगम ने प्रयागराज व अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज बनाया है।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज से चित्रकूट, मैहर, बांधवगढ़ और पन्ना-खजुराहो के लिए भी अलग-अलग पैकेज तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार महाकुंभ 2025 में योग, प्राणायाम और ध्यान को लेकर विशेष पैकेज भी तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- UP News: तय समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं महाकुंभ की तैयारियां- सीएम योगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।