UP Unlock Guidelines: आज से सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, जिम व स्टेडियम, गाइडलाइन जारी
UP Unlock Guidelines उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के काबू में आने के बाद अब मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार से खोल दिए जाएंगे। इस संबंध में रविवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Mon, 05 Jul 2021 12:20 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार जनजीवन को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास कर रही है। कोरोना कर्फ्यू से पहले ही काफी राहत दी जा चुकी है। अब चरणवार ढंग से अन्य गतिविधियों को भी प्रतिबंध से मुक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार से उत्तर प्रदेश में अब मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल, जिम और स्टेडियम सोमवार से खोल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले शुक्रवार को संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कर इन्हें भी खोलने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में रविवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सप्ताह में पांच दिन खुल सकेंगे।
केंद्र सरकार ने निर्देशित किया था कि कोरोना संक्रमण कम होने पर स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य अपने अनुसार प्रतिबंधों से राहत दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसी फार्मूले पर काम शुरू किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया कि जिन-जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले घटते जाएंगे, वहां कोरोना कर्फ्यू से राहत दे दी जाएगी। धीरे-धीरे पूरा प्रदेश अनल'क हो गया। हालांकि, रात्रि नौ से सुबह सात बजे तक रात्रिकालीन बंदी और शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी प्रदेशभर में लागू है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले शुक्रवार को निर्देश दिया कि अब मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति दे दी जाए। इस पर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने निर्देश दिया है कि अब सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की अनुमति होगी। इन स्थानों पर पल्स आक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर, कोविड हेल्प डेस्क, मास्क और दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा है कि स्वीमिंग पूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।
अब साप्ताहिक बंदी और शैक्षिक संस्थानों को राहत का इंतजार : उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी जारी है। व्यापारी चाहते हैं कि रविवार की बंदी भले ही चलती रहे, लेकिन सरकार को शनिवार को बाजार-दुकान, प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दे दी चाहिए। इसके अलावा उच्च शिक्षा से जुड़े शैक्षिक संस्थान, कोचिंग को खोला जाना चाहिए, क्योंकि उनमें पढ़ने आने वाले छात्र बड़े होते हैं और कोविड प्रोटोकाल का पालन कर सकते हैं। इधर, सरकार भी इस दिशा में समीक्षा और विचार मंथन कर रही है।
कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन के निर्देश : कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए यूपी सरकार द्वारा अपनाई जा रही ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कारगर साबित हो रही है। कोरोना से लोगों की जान महफूज करने के बाद अब सरकार लोगों की रोजी-रोटी को लेकर भी फिक्रमंद है। ऐसे में वह चरणबद्ध ढंग से पाबंदियों को हटाकर आर्थिक गतिविधियों को और तेजी दी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कर इन्हें भी खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सिनेमा हाल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है, ऐसे में उनकी जरूरतों व समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।