Weather Update UP: और बढ़ेगा भीषण ठंड का प्रकोप, IMD का घना कोहरा और शीतलहर के बाद यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
नौ को हल्की बारिश के आसार 10 जनवरी से बढ़ेगी ठंड और कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी। मौसम विभाग का मंगलवार को वर्षा का पूर्वानुमान है। 12 जनवरी से कोहरा व धुंध फिर परेशानी बढ़ाएंगे। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार व मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 55 जिलों में घने कोहरे का अनुमान जताया है। नौ जनवरी को राजधानी का मौसम एक बार फिर बदलेगा और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आगरा में शीतलहर का असर दिखने को मिल रहा है। प्रदेश में तीसरा सबसे ठंडा शहर आगरा रहा।
10 के बाद मौसम साफ रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश के मुताबिक, 10 जनवरी से मौसम काफी हद तक साफ रहने का अनुमान है, लेकिन ठंड से राहत मिलने की बजाय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। नौ जनवरी से मकर संक्रांति तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में पिछले दिनों बरसात हुई थी और आगे भी इसी वजह से बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ेंः Agra News: कैश से भरा स्टेट बैंक का एटीएम में उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV की डीवीआर चेक कर रही पुलिस, बार्डर पर नाकाबंदी
शीतलहर का यहां दिखेगा असर
आगरा, इटावा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, शामली और महोबा आसपास के जिलों में अत्यधिक घना कोहरा के साथ शीतलहर का भी असर दिखेगा।
ये भी पढ़ेंः UP Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी; बंपर भर्ती शुरू, एसआइ-एएसआइ और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए करें आवेदन
आगरा में कड़ाके की ठंड
आगरा। अफगानिस्तान के पास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर ताजनगरी में नजर आएगा। सोमवार व मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा के आसार हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: पटना सहित 18 शहरों के तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड, आज इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा; जारी हुआ येलो अलर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।