UP Weather: यूपी में कानपुर-गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में हो सकती है हल्की बारिश, उमस कर रही लोगों को परेशान
UP Weather यूपी में कई जिलों में झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली है। सावन महीने के आखिरी हफ्ते में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने हो गया था। इससे आज भी कई जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है। आज यूपी के पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं तो पूर्वी यूपी में भारी बरसात के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किए हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। Weather Update: UP Weather News: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम का मिजाज पूरे दिन उत्तर प्रदेश में बदला हुआ है। बुधवार को कई जिलों में हुई बारिश ने उमस से राहत दिलाई। तेज हवाओं ने कई जिलों में गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाई। गुरुवार को यूपी में भारी बारिश के आसार हैं।
आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं बरेली में गुरुवार को मौसम साफ होने का अनुमान है।
गोरखपुर में गुरुवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
इसे भी पढ़ें- कोचिंग के बालकनी से गिरी प्रतियोगी छात्रा, मौत
कानपुर में घने बादलों ने बढ़ाई उमस
मानसून सक्रिय रहने के बाद भी अपेक्षानुरूप वर्षा न होने से उमस भरी गर्मी बनी हुई है। बुधवार को भी दिन भर बादलों का डेरा रहा लेकिन फुहारों और बौछारों, कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हुई।मौसम विज्ञानी डा एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि खंड वर्षा का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। दिन में गर्मी से राहत मिलने की संभावना फिलहाल नहीं है। गुरुवार को हल्की वर्षा हो सकती है। मध्य प्रदेश से आ रहे बादलों की वजह से प्रदेश के निचले हिस्सों में अच्छी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।