UP Weather News: यूपी के 45 जिलों में आज होगी बरसात या निकलेगी तेज धूप! कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़िए अपडेट
UP Weather Report Update Today मानसून की विदाई का समय अभी मौसम विभाग ने तय नहीं किया है। लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मानसून कमजोर पड़ना शुरू होगा। इस बार प्रदेशभर में मानसून की अच्छी बारिश हुई है। शनिवार को पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी समेत आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन शनिवार से मौसम साफ रहेगा। इस दौरान एक-दो बार बादलों की आवाजाही होगी, लेकिन बरसात के आसार नहीं हैं।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मध्य और पूर्वी यूपी समेत लगभग 45 जिलों में अगले दो-तीन दिन तक बरसात के आसार नहीं हैं। मध्यप्रदेश से सटे कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सीतापुर और अयोध्या में सोमवार तक बारिश से राहत मिलेगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होगी। दिन में धूप होने से उमस थोड़ा परेशान कर सकती है।
कमजोर पड़ना शुरू होगा मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि अब मानसून कमजोर पड़ना शुरू होगा, लेकिन कब तक विदाई होगी यह कहना अभी मुश्किल है। प्रदेशभर में अभी तक अच्छी बारिश हुई है।बरेली में आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी वर्षा जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन में 154.7 एमएम वर्षा हो चुकी है। तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। तो वही तापमान में भी 10 डिग्री तक गिरावट आई है। जिससे मौसम में खुशनुमा हो गया है, जिससे लोगों ने राहत मिली।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro में अब नहीं करना पड़ेगा भीड़ का सामना, DMRC ने लिया बड़ा फैसला; पढ़ें डिटेल्स
Shamli News: कोर्ट में दाखिल नहीं कर सके महेंद्र सिंह टिकैत का मृत्यु प्रमाण पत्र, गैर जमानती वारंट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।