Move to Jagran APP

UP Weather Alert: यूपी में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बार‍िश का अलर्ट, 35 ज‍िलों में तेजी से करवट लेगा मौसम

UP Weather Alert उत्‍तर प्रदेश में मौसम का हाल बेहाल है। कहीं तेज धूप परेशान कर रही तो कहीं पसीना तरबतर कर रहा है। शुक्रवार और शन‍िवार को हुई बार‍िश के बाद मौसम में उमस और गर्मी बढ़ गई है। लोगों को वर्षा की बूंदों का इंतजार है। ऐसे में मौसम व‍िभाग ने प्रदेश के 35 से अध‍िक ज‍िलों में अलर्ट जारी क‍िया है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 20 Aug 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
UP Weather Update Alert Today: यूपी में आज तेजी से करवट लेगा मौसम
लखनऊ, जेएनएन। यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कभी तेज बार‍िश लोगों को राहत दे रही है तो कभी तेज धूप के साथ उमस लोगों को परेशान कर रही है। कानपुर लखनऊ सह‍ित पूर्वांचल के ज‍िलों में धूप की लुकाछ‍िपी का दौर जारी है। वहीं छ‍िटपुट बार‍िश की बूंदें उमस में और इजाफा कर रही हैं।

उमस और गर्मी में बेहाल हो रहे लोग

तराई के जिले में इस बार बरसात औसत से कम हो रही है। इस महीने तो बरसात अभी तक अत्यंत कम रही है। इसी कारण लोगों को लगातार उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से सोमवार, मंगलवार और फिर बुधवार को अच्छी बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है।

आसमान में बादलों की आवाजारी जारी

रविवार को सुबह आसमान साफ रहा। इस कारण धूप खिली लेकिन कुछ देर बाद ही बादल उमड़ने लगे। साथ ही हवा भी चलने लगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि आसमान पर बादल आते जाते रहेंगे लेकिन फिलहाल बरसात होने की संभावना नहीं है।

कहीं तेज को कहीं होगी हल्‍की बार‍िश

कहीं कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है। डा. ढाका के अनुसार सोमवार, मंगलवार और फिर बुधवार को अच्छी बरसात होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार तराई के जिले में सीजन के दौरान औसत से कम बरसात हो रही है। अगस्त के महीने में तो अब तक सबसे कम बरसात हुई। इस महीने अभी तक सिर्फ 45 मिलीमीटर बरसात हो सकी है। अगले तीन दिन अच्छी बरसात होने के पूर्वानुमान के चलते कुछ भरपाई हो जाने की संभावना है। बरसात होने से धान और गन्ने की फसलों में रोग और कीट लगने की समस्या से भी किसानों को राहत मिलने की संभावना है।

पूर्वांचल के ज‍िलों वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में मौसम व‍िभाग ने बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है।

पश्‍च‍िम के ज‍िलों में होगी बार‍िश

पश्‍च‍िम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में भी मौसम व‍िभाग ने भी बार‍िश की चेतावनी जारी की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।