Move to Jagran APP

UP Weather News: यूपी में भीषण गर्मी के बीच पश्चिम क्षेत्र के लिए अच्छी खबर, IMD का अलर्ट, लखनऊ में आज बिजली की बड़ी किल्लत

UP Weather News In Hindi Today अगले चार से पांच दिन के दौरान ऊंचाई वाले बादल रहने का अनुमान है। अरब सागर से उठ रही हवा और पश्चिमी विक्षोभ के बादलों ने मौसम को शुष्क कर दिया है। 40 डिग्री के तापमान में 45 डिग्री की गर्मी महसूस हो रही है। किसानों को ध्यान रखना होगा कि तेज धूप के दौरान काम न करें।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 20 Apr 2024 07:03 AM (IST)
Hero Image
UP Weather News: लखनऊ समेत प्रदेशभर में भीषण गर्मी ने दी दस्तक
जागरण संवाददाता, लखनऊ/कानपुर। राजधानी समेत प्रदेश का ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। लखनऊ में शुक्रवार को दिन का तापमान करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ इस माह पहली बार 41 डिग्री तक पहुंच गया। आलम यह था कि सुबह दस बजे से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया। रात का पारा भी तेज 4.7 डिग्री उछाल के साथ रिकार्ड 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। धूप और तेज गर्म हवा की थपेड़े से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस माह के आखिरी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो सकता है।

तेज हवा चलने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अकले 6-7 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम शुष्क रहने के कारण किसानों को फसल कटाई के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी। फिलहाल, गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। यह सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक रहेगा।

यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन लखनऊ समेत पूर्वांचल के किसी भी जिले में बरसात नहीं होगी।

Read Also: मथुरा और मैनपुरी के बाद बसपा ने फिरोजाबाद से भी प्रत्याशी बदला!, किसी मुस्लिम को उतारने की तैयारी, पूर्व मंत्री के नाम की चर्चा

कानपुर में 40 पार तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचाई पर बादल छाए हुए हैं लेकिन वर्षा या बूंदाबांदी नहीं हुई। मौसम शुष्क रहने से शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री पर पहुंच गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा है।

ये भी पढ़ेंः जब पूर्व मंत्री के बेटे ने जमा नहीं किया बिजली का बिल, नहीं चली दबंगई... सिर्फ ये काम करने पर वापस मिली सप्लाई

तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती आज भी रहेगी

जानकीपुमर के इंजीनियरिंग कालेज बिजली घर से पोषित क्षेत्र में एरियल बंच केबल से जुड़ा काम 20 अप्रैल को किया जाएगा। इसके कारण सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जानकीपुरम में सेक्टर एच के पास सुंदरम पार्क जानकीपुरम, शिव विहार, सेक्टर एम व आई के अलावा सुलतानपुर गांव में बिजली संकट रहेगा। हुसैनगंज बिजली घर से पोषित क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। हु

सैनगंज के नहर का बाग आइना, बीबी माता सुग्गा देवी मार्ग, तिलपुरवा राम मंदिर लेन व छितवापुर भुईयां में बिजली संकट रहेगा। विकास नगर बिजली घर से पोषित नगर निगम कालोनी कल्याणपुर, वृद्धाश्रम कल्याणपुर में बिजली 20 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।

दाऊदनगर बिजली घर से पोषित 11 केवी दाउऊनगर फीडर के अंतर्गत दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बहजे तक बिजली संकट 20 अप्रैल को रहेगा। वहीं अहिबरनपुर डालीगंज में पक्का पुल फीडर के अंतर्गत मसालची टोला ट्रांसफार्मर 250 केवीए ट्रांसफार्मर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के घरों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट शनिवार को रहेगा।

एबीसी बदलने वाली कार्यदायी संस्था की धीमी गति से काम करने के कारण पुरनिया बिजली घर से पोषित 11 केवी फीडर जनरल पूल के अंतर्गत सेक्टर के, क्यू, पी, ए, डी, पुरनिया गांव के आसपास सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बीस फरवरी को बिजली संकट रहेगा।

गोमती नगर में मरम्मत कार्य होने से कई बिजली घर बंद रहेंगे

220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोमती नगर स्विच यार्ड के उपकरणों की मरम्मत के लिए 21 अप्रैल को सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक बिजली संकट रहेगा। अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि बिजली घर विराज खंड, मंत्री आवास एसटीपी ग्वारी एवं अंसल एवं एसएएस होटल्स की बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बंद रहेगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।