UP Weather News: घने कोहरे की चादर में लिपटा आगरा, हाईवे पर कांपे लोग, ये है यूपी में आने वाले दिनों का मौसम का हाल
UP Weather News Today सुबह की शुरुआत आगरा में घने कोहरे के साथ हुई। सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर निकलते नजर आए। सुबह छह बजे कोहरा इतना घना था कि दृश्यता शून्य थी। ताजमहल आने वाले सैलानियों को दूर से ताज का दीदार नहीं हो सका। वहीं हाथरस में भी कोहरे ने वाहनों के पहिए थाम दिए। किसान गेहूं की फसल को लेकर खुश नजर आ रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ/आगरा/। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि आने वाले दिनों में कोहरा पड़ेगा। उनका पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। रविवार को उत्तर प्रदेश में अधिकांश जिले घने कोहरे में लिपटे नजर आए। आगरा में सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि दृश्यता शून्य थी। हाइवे पर वाहन चालक गाड़ियों की लाइट जलाकर निकले। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब सर्दी और बढ़ेगी। तेज शीतलहर चलने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ सकती है।
आगरा शहर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ गई। लोग इससे परेशान रहे। शनिवार को दिन में कभी बादल छाए तो कभी धूप निकली। मौसम विभाग का आने वाले दिनों में सुबह धुंध के साथ कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। तापमान स्थिर रहेगा।
धुंध और कोहरा
मौसम विज्ञानी दानिश ने बताया कि 29 दिसंबर तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान स्थिर बना रहेगा। सुबह के समय धुंध के साथ कोहरा पड़ सकता है।ये भी पढ़ेंः अलीगढ़-आगरा हाईवे का सफर होगा आसान; NHAI की फोरलेन की तैयारी, तीन जिलाें के 65 गांव से गुजरेगा, जाम से मिलेगी राहत
संजय प्लेस में खराब स्थिति में वायु गुणवत्ता
शहर में शनिवार को वायु गुणवत्ता थोड़ा प्रदूषित स्थिति में दर्ज की गई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 दर्ज किया गया। संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में पहुंच गई। मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, रोहता व शाहजहां गार्डन में थोड़ा प्रदूषित स्थिति रही। शास्त्रीपुरम स्थित मानीटरिंग स्टेशन बंद रहा।ये भी पढ़ेंः Family Dispute: हाईप्रोफाइल पत्नी ने शादी के बाद पति से बोल दिया 'हाथ न लगाए किसी और की हूं',आगरा में टूट रहीं शादियां, सामने आई रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।