UP Weather: भीषण गर्मी और लू से यूपी में 24 और मौतें; मानसून को लेकर IMD का आया अपडेट, इस बार सामान्य से अधिक बारिश
UP Weather Update News In Hindi Today प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट। वर्तमान में परेशानी का कारण बनी लू को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से प्रदेशभर में इसका असर खत्म होने लगेगा। हालांकि पांच जून से मौसम फिर बदलेगा और तेज धूप की वजह से उमस परेशान करेगी।
जागरण टीम, लखनऊ। भीषण गर्मी और लू की मार से प्रदेश में मौतों का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को जहां 30 मतदान कर्मियों समेत 115 की मौत हो गई थी, वहीं शनिवार को 24 मौतों के और मामले सामने आए हैं। इस बीच मौसम विभाग का दावा है कि जानलेवा हो चुकी गर्मी और लू का सामना कर रहे प्रदेश में अगले कुछ दिन राहत के हो सकते हैं।
रविवार से अगले तीन दिन कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
झांसी में पारा 46 के पार बना रहा
पिछले पांच-छह दिनों से अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस पर तप रहे कई जिलों में शनिवार को दिन का पारा तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का। अकेला झांसी ही ऐसा है, जहां अधिकतम तापमान 46 के पार बना रहा। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 11 मौतें प्रतापगढ़ में हुईं। चित्रकूट में उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बांदा में लू लगने से वृद्ध ने दम तोड़ दिया। जालौन में भी दो लोगों की मौत हो गई। बरेली में बीज निगम का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अचानक बेचैन हो गया और नाक से खून बहने लगा। कुछ ही देर में मृत्यु हो गई। डाक्टर हीट स्ट्रोक की आशंका जता रहे हैं।ये भी पढ़ेंः UP Exit Poll Result 2024: यूपी की 80 सीटों पर भाजपा का कैसा प्रदर्शन? एबीपी के एग्जिट पोल के नतीजे में जानिए सपा-कांग्रेस का हालपीलीभीत में खेत की सिंचाई कर रहे किसान और बकरी चरा रही किशोरी गश खाकर गिर गई। कुछ ही देर में दोनों की मृत्यु हो गई। कौशांबी में दो लोगों की सांसें थम गईं। मीरजापुर में भी तीन लोगों की हाल बिगड़ने से जान चली गई।
ये भी पढ़ेंः Police Encounter: मथुरा पुलिस ने मार गिराया 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश, लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला की लूटी थी आबरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।