UP Weather News: बंगाल की खाड़ी में बने तूफान के चलते यूपी के इन जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार; कोहरा और ठंड दिखाएगी अब असर
सोमवार की बारिश के चलते और राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री और रविवार की अपेक्षा 11 डिग्री कम पर आकर 19 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री की बढ़त दर्ज होकर 17 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में कोहरा पड़ेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। ये अनुमान है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 08:08 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। सोमवार की सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम फुहारों ने दिन का पारा गिरा दिया। दिन भर हुई बारिश ने लोगों को घरों में दुबका दिया। वहीं, ठिठुरन का भी एहसास हुआ। राजधानी में सुबह आठ बजे से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही।
इस दौरान लखनऊ में सर्वाधिक 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार को 31.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई।
मौसम का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के रिकार्ड की बात की जाए तो सोमवार को लखनऊ के अलावा उरई में 12 मिलीमीटर बारिश समेत कानपुर नगर में 8.4, कानपुर देहात में 7.6, आगरा में 1.6, शाहजहांपुर में एक, झांसी में दो, बहराइच में तीन मिलीमीटर और हरदोई, लखीमपुर खीरी, फतेहगढ़, बरेली समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज की गई।ये भी पढ़ेंः Deepak Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक, हालात गंभीर; बेटे के लिए छोड़ दी वायुसेना की नौकरी
न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, राजस्थान से मध्यप्रदेश की ओर सक्रिय हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन निष्क्रिय हो चुका है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ होगा और पछुआ हवा से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम कोहरा रह सकता है। लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के आसार हैं। वहीं, अब बंगाल की खाड़ी में बने ‘मिगजौम’ तूफान के चलते प्रदेश के दक्षिणी छोर के जिलों सोनभद्र, वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, प्रयागराज और संत रविदास नगर में अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी से बौछार पड़ सकती है। इसके बाद प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।