UP Weather Today: यूपी में मौसम ने बदली चाल, अचानक बढ़ी अस्पतालों में मरीजों की संख्या, जानिए डॉक्टर क्या दे रहे हैं सलाह
UP Weather Today डा. एचपी यादव ने बताया कि मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण सर्दी खांसी बुखार के मरीज बढ़े हैं। मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मरीजों को दवा के साथ-साथ खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सर्दी कम होने के कारण लोग कपडे़ कम पहन रहे हैं। यही कारण है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं।
संवादसूत्र, फुरसतगंज, (अमेठी)। UP Weather Today बदल रहे मौसम के चलते लोग बीमार पड़ने लगे हैं। इस समय सीएचसी में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। स्थिति यह रह रही कि एक दिन में अस्पताल की ओपीडी में करीब तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं। जांच व दवा वितरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।
रविवार को सीएचसी में उपचार के लिए मरीजों व तीमारदारों की भारी भीड़ रही। ओपीडी में करीब तीन सौ मरीजों ने अपना पर्चा बनवाया। दोपहर दो बजे तक मरीजों की भीड़ कम नहीं हुई। सबसे अधिक लोग बुखार, सर्दी व खांसी से पीड़ित रहे।
वहीं पैथालाजी में डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई। ओदारी से पत्नी का इलाज कराने आए रवींद्र ने बताया कि कई दिनों से बुखार आ रहा है। दवा के बाद भी ठीक नहीं हुआ तो आज जांच करवाया है। पीढ़ी निवासी माता प्रसाद ने बताया कि खांसी आ रही है। जिसकी दवा लेना है।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां आज, हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में प्रबुद्ध सम्मेलनों को करेंगे संबोधित
सीएचसी अधीक्षक डा. एचपी यादव ने बताया कि मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े हैं। मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। 60 फीसद मरीज बुखार और सर्दी से पीड़ित हैं। मरीजों को दवा के साथ-साथ खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सर्दी कम होने के कारण लोग कपडे़ कम पहन रहे हैं। यही कारण है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं।
डा. संध्या सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। जिनका इलाज कर दवाएं दी जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर जांच भी कराई जा रही है। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार ने इन विभागों के कर्मचारियों को मार्च का वेतन अप्रैल में ही देने को कहा, वित्त विभाग ने जारी किया शासनादेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।