UP Weather Update: यूपी के इन जिलाें में ओला पड़ने की चेतावनी, मार्च की शुरुआत से ही बदला मौसम का मिजाज
मार्च की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। शनिवार की रात से पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है। रविवार को मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तीन-तीन घंटे में जारी की जा रही है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। मार्च की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। शनिवार की रात से पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है।
रविवार को मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तीन-तीन घंटे में जारी की जा रही है। इसमें लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव सहित कई क्षेत्रों में बारिश और ओला पड़ने की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की वजह से ठंड बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने भी लोगों को मौसम को देखते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।