UP Weather Update: लखनऊ-गोरखपुर समेत 42 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। गोरखपुर और आगरा सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन हल्की से भारी बारिश होगी
जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी और आसपास समेत 42 जिलों में शुक्रवार तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। गोरखपुर-आगरा सहित कई जिलों में इसकी शुरूआत हो गई है। गोरखपुर में देर रात से ही गरज चमक के साथ रह-रहकर बारिश हो रही है।
इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल रही है। सोमवार और मंगलवार को तेज धूप होने के कारण लोग उमस से परेशान हुए लेकिन बुधवार को बादल और तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन हल्की से भारी बारिश होगी। इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में खुल रहे मदरसे, विभाग को पता नहीं; खुला मामला तो मचा हड़कंप
इन जिलों में ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बरसात के पूर्वानुमान है। वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, बुंदेलखंड, झांसी और आसपास के जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।इसे भी पढ़ें-घर से 250 KM दूर चोरी करने गए चोर, करंट की चपेट में आने से हुई मौत; साथी गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।