UP Weather News: यूपी में प्रचंड शीतलहर का 'वार', 36 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कब मिलेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत पढ़ें अपडेट
यूपी में कोहरे व गलन से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। 22 जनवरी तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। अलीगढ़ में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में शीतलहर जारी है। वाराणसी में मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद हल्की धूप तो निकली लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण लोगों को गलन से राहत नहीं मिली।
जागरण टीम, लखनऊ। प्रदेश में कोहरे और गलन का चक्र टूट नहीं रहा है। लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी कई जिलों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। दोपहर में धूप निकली, मगर सर्द हवा के आगे बेअसर ही रही। मेरठ फिर सबसे सर्द जिला रहा। यहां सोमवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान था, तो मंगलवार को यह 3.8 रहा।
मुजफ्फरनगर का पारा 3.6 से उछलकर 5.2 डिग्री पर आ गया। अयोध्या और रायबरेली में भी एकाएक पारा करीब तीन डिग्री से लुढ़कते हुए पांच तक आ पहुंचा है। दूसरी कोहरे के चलते ट्रेनों और उड़ानों पर असर जारी रहा। कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। कई उड़ानें भी निरस्त करनी पड़ी हैं।
ये भी पढ़ेंः Weather Updates Today: उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा शीतलहर का सितम, 120 उड़ानें प्रभावित; इन राज्यों में बारिश की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन ठंड से मामूली राहत के बाद गलन फिर बढ़ सकती है। 22 जनवरी तक शीतलहर प्रचंड रूप में चलती रहेगी। मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी ठंड ऐसे ही बनी रहेगी। पारे में मामूली उतार-चढ़ाव होते रहेंगे।
Read Also: UP News: यूपी पुलिस के दारोगा ने दिया ऐसा धाेखा, कासगंज एसपी के सामने फूट-फूट कर रोई महिला, आत्महत्या की दी चेतावनी
बुधवार से शुक्रवार तक सर्दी से हल्की राहत मिलने के आसार हैं। धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम पारा में वृद्धि दर्ज की जाएगी। हालांकि, शनिवार से फिर शीतलहर के चलते तापमान गिरेगा। 36 जिलों में अगले दो दिन कोहरा छाया रहेगा। मेरठ और आसपास के जिलों में घना कोहरा रहा।
Read Also: Ram Mandir: 22 जनवरी को पांच हजार मुस्लिम घर जलाएंगे दीपक, आगरा में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बांटे दीप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।