UP Weather: आज बदलेगा मौसम, यूपी में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड!, IMD का लेटेस्ट अपडेट आया सामने
UP Weather News मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा और सोमवार को अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। ठंड भी बढ़ेगी। आगरा में सोमवार को सुबह की शुरुआत बादलों के साथ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण हवा में ठंडक का अहसास है।
डिजिटल डेस्क, आगरा/लखनऊ। यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से राजधानी समेत कई जिलों में मौसम आज से करवट लेगा। बादलों के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो से तीन दिनों के बीच तेज हवा, गरज व चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है।
ओले गिरने का भी अलर्ट
मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी को एक और तगड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सलीम शेरवानी ने दिया इस्तीफा
आज बारिश के आसार
आगरा। मौसम का मिजाज सोमवार से बदल जाएगा, बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है। चार दिन तक बादल छाने के साथ वर्षा के आसार हैं, आंधी भी चल सकती है। रविवार को दिन में तेज धूप निकली, इससे अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। पिछले 10 दिनों से सुबह का तापमान बढ़ने के साथ ही दोपहर में तेज धूप निकल रही है।
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Vrindavan: दर्शन के लिए लगी 2 KM की लाइन, बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ से व्यवस्थाएं फेल, बच्चों की चीख निकली
रविवार सुबह से ही तापमान बढ़ गया, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप निकली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से बादल छाने लगेंगे, दिन में दो से तीन बार वर्षा हो सकती है। मंगलवार को आंधी आने के साथ ही बादल छाए रह सकते हैं, वर्षा के भी आसार है। 22 फरवरी तक बादल छाने के साथ वर्षा होगी, 24 फरवरी से बादल छट जाएंगे और धूप निकलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।