UP Weather News: यूपी में आज कानपुर-गोरखपुर सहित कई जिलों में हो सकती है बरसात, पढ़ें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट
UP Weather News Update उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लखनऊ और आसपास का पूर्वानुमान है कि आंशिक रूप से बादल छाए हरने के बाद एक दो बार गरज और चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। शामली मुजफ्फरनगर के साथ ही सहारनपुर में अच्छी बरसात के आसार हैं। कानपुर में भी आज कुछ राहत मिल सकती है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सितंबर के पहले सप्ताह में मौसम में तल्खी देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप निकलने से लोगों को उमस से परेशान होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज और कल वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। वहीं गोरखपुर-कानुपर सहित अन्य प्रमुख शहरों में बारिश का अनुमान है।
आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। एक या अधिक बार वर्षा या गरज के साथ बूंदें पड़ सकती हैं। वहीं बरेली में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
गोरखपुर में बुधवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है। देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है। वहीं कानपुर में हल्के बादलों के आने -जाने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
इसे भी पढ़ें-इटावा में अवैध संबंध के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
अंबेडकर नगर जिले में नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.अमरनाथ मिश्र ने कहा कि बुधवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं अमेठी में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. आरके आनंद के अनुसार बुधवार को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं।
सीतापुर में मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बुधवार को भी धूप के साथ-साथ बदली भी रहेगी। उमस का सामना करना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।