UP Weather Update : यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, मौसम वैज्ञानिकों ने कर दी यह भविष्यवाणी
UP Weather Update बताया गया है कि मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से सोमवार को राजधानी समेत कई जिलों में मौसम करवट लेगा। सोमवार को बदलों के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विज्ञानियों ने अगले दो से तीन दिनों के बीच तेज हवा, गरज व चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जतायी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।