Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उदयपुर-जोधपुर के बाद यूपी बनेगा Destination Wedding का गढ़! पर्यटन विभाग ने तैयार की 1,077 विवाह स्थलों की सूची

पर्यटकों के आगमन की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में पहले नंबर है। पर्यटन विभाग यूपी को और बेहतर बनाने के लिए डेस्टीनेशन वेडिंग का गढ़ बनाने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने डेस्टीनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैरिज पैलेसों के निर्माण के लिए सब्सिडी देने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 08 Aug 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
उप्र में डेस्टीनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने की तैयारी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश को डेस्टीनेशन वेडिंग का गढ़ बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए मैरिज पैलेसों (विवाह स्थल) के निर्माण व विस्तार के लिए विभाग की तरफ से 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। विभाग ने प्रदेश के 1,077 मैरिज पैलेसों की सूची तैयार की है। पर्यटकों के आगमन की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में पहले नंबर है।

प्रदेश में बीते वर्ष 48 करोड़ पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया था। इनमें सर्वाधिक संख्या धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की थी। वाराणसी, मथुरा के बाद अयोध्या में सर्वाधिक संख्या में पर्यटकों ने भ्रमण किया था। अगले वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। विभाग को उम्मीद है कि महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक पर्यटक भाग लेंगे।

इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने प्रदेश में डेस्टीनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैरिज पैलेसों के निर्माण के लिए सब्सिडी देने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। विभाग की तरफ से मैरिज पैलेसों के निर्माण व विस्तार की योजना को लेकर पंजीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

विभाग ने जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है कि उनके जिलों के मैरिज पैैलेसों की सूची जल्द से जल्द विभाग को उपलब्ध करवाई जाए। अब तक 1,077 मैरिज पैलेसों की सूची तैयार की जा चुकी है। विभाग की कोशिश है कि प्रदेश के मैरिज पैलेसों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे दूसरे प्रदेशों के लोग शादियों के लिए उप्र का रुख करें।

उत्तर प्रदेश में डेस्टीनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने पर फोकस

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में डेस्टीनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार सुविधाओं पर फोकस कर रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2022 के तहत मैरिज पैलेसों के निर्माण व विस्तार के लिए 25 से 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। एससी,एसटी व महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के संचालकों को 25 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए पर्यटन विभाग में पंजीकरण करवाना होगा।

ये भी पढ़ें - 

UP News: 12वीं पास छात्रों को फ्री में रोजगारपरक कोर्स कराएगी योगी सरकार, फटाफट कर लें आवेदन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें