Move to Jagran APP

Expressway In UP: उप्र को मिलेंगे दो और लिंक एक्सप्रेसवे, राज्य सरकार बजट में कर सकती है घोषणा

Expressway In UP योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को जल्‍द दो नए लिंक एक्सप्रेसवे देने की घोषणा कर सकती है। राज्‍य सरकार 22 फरवरी को बजट में इसका ऐलान कर सकती है। दोनों लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण बुंदेलखंड में होगा। इससे डिफेंस कारिडोर को रफ्तार देने की मंशा है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 16 Feb 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Expressway In UP: यूपी में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Expressway In UP योगी सरकार प्रदेश को दो और लिंक एक्सप्रेसवे का उपहार देगी। यह दोनों लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड में विकसित किये जाएंगे। शासन स्तर पर इस पर विचार विमर्श जारी है। राज्य सरकार अगले वित्तीय वर्ष के बजट में दोनों लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा कर सकती है। इनमें से एक लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झांसी से जोड़ेगा।

झांसी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा शहर ही नहीं, उप्र डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर का एक नोड भी है। बुंदेलखंड अभी झांसी से होकर नहीं गुजरता है। वहीं झांसी नोड में डिफेंस कारिडोर के लिए अर्जित की गई भूमि का बड़ा हिस्सा अभी अनावंटित हैं। इसलिए राज्य सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झांसी से जोडऩे पर विचार कर रही है ताकि इसके माध्यम से डिफेंस कारिडोर के झांसी नोड तक निवेशकों की पहुंच को सुगम बनाया जा सके।

इसलिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये झांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से जोडऩे की योजना पर मंथन हो रहा है। इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 90 किलोमीटर होगी। दूसरा लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 20 किलोमीटर लंबा होगा जो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट शहर से जोड़ेगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे डिफेंस कारिडोर के चित्रकूट नोड से जुड़ जाएगा।

गौरतलब है कि इटावा में गंगा एक्सप्रेसवे के पास बकेवर से शुरू होने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट में भरतकूप पर समाप्त होता है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों लिंक एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की प्री-फीजिबिलिटी स्टडी कराने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो चुका है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। वहीं मेरठ को प्रयागराज से जोडऩे वाले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है।

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क

1; यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी।

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी।

3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी।

4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी।

5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी।

6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी।

कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी।

यूपी में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे

1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी।

2. गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी।

3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी।

4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी।

5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी।

6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किमी।

7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी।

कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।