Move to Jagran APP

COVID-19 In UP: योगी सरकार ने निराधार साबित की नीति आयोग की आशंका, कोरोना कर्फ्यू से घट रहा संक्रमण

COVID-19 In UP केंद्रीय नीति आयोग ने 30 अप्रैल के बाद यूपी में रोज एक लाख कोरोना केस आने की आशंका जताई थी। फिलहाल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 38 हजार मामले ही मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Sun, 09 May 2021 12:38 PM (IST)
Hero Image
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 26847 नए मामले आए हैं।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्रीय नीति आयोग की आशंका निराधार साबित कर दी है। आयोग ने 30 अप्रैल के बाद यूपी में रोज एक लाख कोरोना केस आने की आशंका जताई थी। फिलहाल प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 38 हजार मामले ही मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसका श्रेय सरकार के कोरोना प्रबंधन, युद्ध स्तर पर संक्रमण की जांच और कोरोना कर्फ्यू को जाता है।

यूपी सरकार की चौतरफा नाकेबंदी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों की सघन जांच के कारण ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 26847 नए मामले आए हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 34721 रहा है। 24 घंटे में प्रदेश में 2,23,155 लोगों की जांच की गई। कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में आज तक कोरोना से संक्रमित होने वाले एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है। 30 अप्रैल को कुल एक्टिव केस 310783 थे। यानी नौ दिनों में ही 65 हजार से अधिक संक्रमित कम हो गए। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मरीज 24 अप्रैल को 38055 मिले थे। इस समय 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग के मामले में नीति आयोग ने भी प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। कोविड अस्पतालों मे ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने या फिर अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने की सरकार की पहल की भी सराहना हो रही है। नए कोविड अस्पतालों को सेना की मदद से बनवाकर उसमें इलाज शुरू करवाने तक सरकार ने संक्रमित मरीजों के उपचार में कमी नहीं छोड़ी।

कोरोना कर्फ्यू का भी असर पिछले आठ दिनों में नजर आया है। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू से पहले भी राजधानी के जागरूक नागरिकों ने घरों से निकलना बंद कर दिया था। इसी का नतीजा है कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या में विराम लगा है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गांव-गांव टेस्टिंग का अभियान चल रहा है। निगरानी समितियां घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं। होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है।

  • चौबीस घंटे में मिले नए मरीज : 26847
  • डिस्चार्ज : 34721
  • मृत्यु : 298
किस दिन कितने मिले संक्रमित मरीज

  • 8 मई : 26847
  • 7 मई : 28076
  • 6 मई : 26780
  • 5 मई : 31165
  • 4 मई : 25858
  • 3 मई : 29192
  • 2 मई : 30983
  • 1 मई : 30317
  • 30 अप्रैल : 34626
  • 29 अप्रैल : 35156
  • 28 अप्रैल : 29824
  • 27 अप्रैल : 32993
  • 26 अप्रैल : 33574
  • 25 अप्रैल : 35614
  • 24 अप्रैल : 38055
कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों वाले जिले

  • लखनऊ : 2179
  • कानपुर : 863
  • वाराणसी : 794
  • गौतमबुद्धनगर : 1188
  • झांसी : 632
  • मुरादाबाद : 819
  • गाजियाबाद : 564
  • मेरठ : 1653
  • गोरखपुर : 790
  • बरेली : 755
  • सहारनपुर : 1122
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।