Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी में 50 हजार किसानों ने किया मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन, इस तारीख तक आप भी कर सकते हैं आवेदन

UP Electricity तमाम शर्तों के कारण सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली पाने को किसान आवेदन नहीं कर रहे हैं। अभी तक 50 हजार किसानों ने ही इसके लिए आवेदन किया है। 15 लाख किसानों के पास निजी नलकूप चलाने के लिए बिजली कनेक्शन है। 30 जून आवेदन की अंतिम तारीख है और अभी तक काफी कम किसानों ने इसके लिए आवेदन किया है।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:15 PM (IST)
Hero Image
सिर्फ 50 हजार किसानों ने किया मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ।  तमाम शर्तों के कारण सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली पाने को किसान आवेदन नहीं कर रहे हैं। अभी तक 50 हजार किसानों ने ही इसके लिए आवेदन किया है। 15 लाख किसानों के पास निजी नलकूप चलाने के लिए बिजली कनेक्शन है। 30 जून आवेदन की अंतिम तारीख है और अभी तक काफी कम किसानों ने इसके लिए आवेदन किया है। ऐसे में शर्तों को शिथिल किए जाने की मांग उठाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मांग की है कि फ्री बिजली योजना की शर्तों को शिथिल किया जाए। अभी 31 मार्च 2023 तक के बकाया बिजली बिल का भुगतान, अनिवार्य रूप से बिजली मीटर लगवाना होगा, 10 हार्स पावर तक के बिजली कनेक्शन पर 1,045 यूनिट बिजली मुफ्त रहेगी और इसके ऊपर बिजली खर्च होने पर कोई छूट नहीं रहेगी।

ऐसे ही बुंदेलखंड सहित अन्य किसानों को नलकूप की क्षमता के अनुसार छूट दी गई है। फिलहाल किसानों को यह छूट समझ में नहीं आ रही। यही कारण है कि वह इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे नहीं आ रहा है। ऐसे में यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड को चाहिए कि वह इन शर्तों को शिथिल करे तभी किसान सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में गर्मी और लू बनी आफत, 24 घंटे में 15 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, भट्ठी की तरह धधकने लगी है धरती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।