Move to Jagran APP

UPPCL: देश में सबसे ज्‍यादा यूपी में ब‍िजली की मांग, टूटे रिकॉर्ड; क‍ितने मेगावाट पहुंची खपत?

यूपी में बिजली की खपत और मांग का नया रिकॉर्ड बना है। मंगलवार को 643 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली की खपत दर्ज की गई जबकि मांग 29820 मेगावाट तक पहुंच गई है। पावर कारपोरेशन के इतिहास में अधिकतम 616.6 एमयू बिजली की खपत का 27 मई को बना रिकॉर्ड भी मंगलवार को टूट गया। अब 643 एमयू की खपत का नया रिकॉर्ड बना है।

By Ajay Jaiswal Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 13 Jun 2024 10:15 AM (IST)
Hero Image
यूपी में बिजली की खपत और मांग का बना नया रिकॉर्ड।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की खपत और मांग का नया रिकॉर्ड बना है। मंगलवार को 643 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली की खपत दर्ज की गई, जबकि मांग 29,820 मेगावाट तक पहुंच गई है। इससे पहले 31 मई को मांग 29,727 मेगावाट तक पहुंची थी।

पिछले वर्ष 24 जुलाई को बिजली की अधिकतम मांग 28,284 मेगावाट का रिकॉर्ड इस वर्ष 22 मई को ही 28,336 मेगावाट की मांग पहुंचने के साथ ही टूट गया था। बिजली की रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद प्रदेशवासियों को लोकल फाल्ट के चलते बिजली की आवाजाही से जूझना पड़ रहा है।

643 एमयू का खपत का नया रिकॉर्ड बना 

पावर कारपोरेशन के इतिहास में अधिकतम 616.6 एमयू बिजली की खपत का 27 मई को बना रिकॉर्ड भी मंगलवार को टूट गया। अब 643 एमयू की खपत का नया रिकॉर्ड बना है। ग्रिड इंडिया पावर सप्लाई रिपोर्ट के अनुसार, 10 जून को उत्तर प्रदेश, देश में सर्वाधिक 28,889 मेगावाट विद्युत आपूर्ति कर महाराष्ट्र-गुजरात जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहा। 10 जून को महाराष्ट्र ने 24,254 मेगावाट, गुजरात ने 24,231 मेगावाट, तमिलनाडु ने 16,257 मेगावाट और राजस्थान ने 16,781 मेगावाट की सर्वाधिक बिजली अपूर्ति की मांग को पूरा किया है।

अधि‍कारी बोले- ब‍िजली आपूर्ति‍ में कोई द‍िक्‍कत नहीं है 

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल का कहना है कि बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है इसलिए खपत के साथ मांग बढ़ने पर भी प्रदेशवासियों को बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है। गोयल ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस चुनौती पूर्ण समय में पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।

अध्यक्ष ने बताया है कि सिस्टम की कैपेसिटी के कारण कही भी रोस्टिंग नहीं हो रही है। लोकल फाल्ट के कारण बिजली की आपूर्ति ठप होने पर न्यूनतम समय में उसे ठीक कर आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।